हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला; हिंसा प्रभावित जिलों में इंटरनेट सेवा चालू की, मगर इस टाइमिंग के बाद फिर हो जाएगी बंद
Haryana Internet Ban Withdrawn
Haryana Internet Ban Withdrawn: हिंसा के बाद नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के सोहना, पटौदी व मानेसर जैसे क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा 5 अगस्त तक बंद रखी गई है। लेकिन अब हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक, आज भर के लिए दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक की टाइमिंग में इंटरनेट सेवा से बंदिश हटा ली गई है।
CET एग्जाम के लिए यह फैसला
दरअसल, हरियाणा सरकार ने CET एग्जाम को देखते हुए इंटरनेट सेवा चालू करने का फैसला लिया है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने हैं लेकिन इंटरनेट सेवा बंद होने के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते इंटरनेट सेवा पर बंदिश कुछ देर के लिए हटा ली गई। ताकि अभ्यर्थियों के एड्मिट कार्ड डाउनलोड हों जाएं। बता दें कि, हरियाणा में 5 और 6 अगस्त को ग्रुप-सी के 32 हजार पदों को लेकर CET स्क्रीनिंग टेस्ट होना है।
नूंह में कर्फ्यू, हरियाणा के 9 जिलों में धारा 144 लागू
नूंह में सांप्रदायिक हिंसा के बाद से धारा 144 लागू होने के साथ कर्फ्यू लगा हुआ है। हिंसा की इस आंच ने नूंह के आसपास के जिले भी प्रभावित किए हैं। गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद में स्थिति बिगड़ती हुई नजर आई। खासकर गुरुग्राम में आगजनी की घटनाएं की गईं। जिसके बाद यहां भी पुलिस फोर्स की तैनाती करनी पड़ी। साथ ही अर्धसैनिक बलों ने भी नूंह के साथ-साथ यहां मोर्चा संभाला। नूंह के अलावा गुरुग्राम, पलवल, झज्जर, फरीदाबाद, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ में भी धारा 144 लागू है।
नूंह हिंसा में 6 लोगों की मौत
नूंह हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है। जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमें 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं। वहीं कई लोग घायल भी हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। राज्य पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी हालातों को काबू में बनाए रखने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से नूंह में 14 कंपनी तैनात की गईं हैं। जबकि नूंह के साथ लगते पलवल जिले में 3, गुरुग्राम में 2 और फरीदाबाद में 1 कंपनी तैनात की गई है। बाकी साथ में हरियाणा पुलिस की फोर्स तैनात हैं।
नूंह हिंसा के दंगाइयों से होगी वसूली
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नूंह हिंसा के दंगाइयों से वसूली करने की बात कही है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा- मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।
सीएम ने बताया कि, अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 90 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इनकी रिमांड ली जाएगी और उनसे पूछताक्ष होगी। इनसे पूछताक्ष के बाद और गिरफ्तारियां होंगी। मनोहर लाल ने कहा कि, सबकी पहचान की जा रही है। किसी भी दोषियों और षड्यंत्रकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सीएम ने अपील कि, सभी लोग शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें।
नूंह में IRB की एक बटालियन होगी तैनात
नूंह में हिंसा के बाद अब हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला भी लिया है। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि, इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) की एक बटालियन नूंह में तैनात की जाएगी। अभी गुरुग्राम की भौंडसी में IRB की दो बटालियन हैं। यहीं से एक बटालियन अब नूंह में शिफ्ट होगी। एक बटालियन में 1 हजार जवान होते हैं।
हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा
नूंह में हिंसा उस वक्त हुई जब यहां से सोमवार को हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा में शामिल लोगों पर दूसरे समुदाय की तरफ से अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त की गईं। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।