हरियाणा IAS|HCS ट्रांसफर्स; इस ADC अफसर को कुरुक्षेत्र में बड़ी जिम्मेदारी, देखें कौन हुआ रिलीव?
Haryana IAS|HCS Transfers
Haryana IAS|HCS Transfers: हरियाणा में आएदिन प्रशासनिक फेरबदल हो रहा है और अब इस कड़ी में प्रदेश सरकार ने 1 आईएएस और एक एचसीएस अफसर को लेकर नया आदेश जारी किया है| आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी अखिल पिलानी के कंधो पर जिम्मेदारी और बढ़ा दी गई है| उन्हें अब कुरुक्षेत्र डेवलपमेंट बोर्ड का CEO भी नियुक्त किया गया है| यह कार्यभार उनके वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त होगा| वहीं, HCS चंद्रकांत कटारिया को रिलीविंग के बाद अभी कोई नियुक्ति नहीं दी गई है|
देखें आदेश