Haryana IAS Corruption Case: हरियाणा का यह IAS बुरा फंसा; पंचकूला कोर्ट ने अभी तो राहत दे दी पर बाद में क्या होगा? पूरी रिपोर्ट पढ़िए

हरियाणा का यह IAS बुरा फंसा; पंचकूला कोर्ट ने अभी तो राहत दे दी पर बाद में क्या होगा? पूरी रिपोर्ट पढ़िए

Haryana IAS Corruption Case

Haryana IAS Corruption Case

Haryana IAS Corruption Case: हरियाणा के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। हालांकि, आईएएस ने पंचकूला कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल कर दो दिनों की अंतरिम जमानत हासिल कर ली है। वहीं अब दो दिन बाद पंचकूला कोर्ट आईएएस की अग्रिम जमानत पर फैसला सुनाएगी। जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक रिश्वत मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आईएएस अधिकारी की हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) में उच्च पद पर नियुक्ति है। रिश्वत का मामला विभाग से ही जुड़ा हुआ है।

भ्रष्टाचार में IAS का नाम कैसे?

बताते हैं कि, करनाल के एक शख्स ने ACB को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दी थी। शख्स ने बताया था कि वह स्किल डेवलपमेंट सेंटर चलाता है और इसी से संबंधित एक बिल पास कराने के नाम पर उससे रिश्वत मांगी जा रही है। शख्स ने ACB को बताया था कि, जब वह बिल पास कराने के लिए कौशल विकास मिशन (HSDM) में गया तो वहां मौजूद एक कर्मचारी ने उसे पूनम नाम की एक महिला के बारे में जानकारी दी और कहा कि पूनम उसका बिल पास करा देगी।

शख्स ने कॉन्टैक्ट किया तो....

इधर, शख्स ने जब पूनम से कॉन्टैक्ट किया तो उससे बिल पास कराने के नाम पर 5 लाख की रिश्वत मांगी गई। जिसके बाद शख्स ने ACB को पूरी बात बताई। ACB भी पूनम को रंगे हाथ पकड़ना चाहती है जिसके चलते ACB के कहने पर शख्स रिश्वत के तौर पर 5 लाख में 3 लाख रुपए देने पहुंचा। वहीं ACB ने पहले से ही ट्रैप लगा लिया। इसके बाद जैसे ही शख्स ने पूनम को पैसे दिए तो ACB ने पूनम को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पूछताछ में पूनम ने लिया आईएएस का नाम

पूनम को गिरफ्त में लेने के बाद जब एसीबी की टीम ने पूछताछ शुरू की तो हरियाणा कौशल विकास मिशन (HSDM) में उच्च पद पर बैठे एक वरिष्ठ आईएएस का नाम भी निकलकर सामने आया। जिसके बाद एसीबी ने अपनी रिपोर्ट में आईएएस को भी नामजद कर लिया।