Haryana IAS Anita Yadav Extortion News: हरियाणा में महिला आईएएस से 5 करोड़ मांगे गए; फोन करने वाला बोला- घोटाले में तुम्हारा नाम है
BREAKING
60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के खिलाफ पंजाब में FIR; रणदीप हुड्डा पर भी मामला दर्ज, JAAT फिल्म के इस सीन से मचा बवाल

हरियाणा में महिला IAS से 5 करोड़ मांगे गए; फोन करने वाला बोला- घोटाले में तुम्हारा नाम है, पैसे दे दो, मामला देख लिया जाएगा

Haryana IAS Anita Yadav Extortion News

Haryana IAS Anita Yadav Extortion News

Haryana IAS Anita Yadav Extortion News: हरियाणा में एक महिला IAS अफसर से 5 करोड़ रुपए मांगे गए हैं। दरअसल, पूरा मामला गुरुग्राम का है। यहां आईएएस अनीता यादव से 5 करोड़ की डिमांड की गई है। उन्हें फोन करके यह रकम मांगी गई। फोन करने वाले ने फरीदाबाद नगर निगम घोटाले मामले का जिक्र किया और कहा कि वह उनका नाम मामले से हटवा देगा और क्लीनचिट दिला देगा।

फिलहाल, इस तरह का फोन आने के बाद आईएएस अनीता यादव ने गुरुग्राम के सेक्टर-50 थाना में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि, पुलिस ने रंगदारी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

फोन करने वाले अपना नाम ऋषि बताया

जानकारी के अनुसार, आईएएस अनीता यादव ने पुलिस को बताया कि जिस शख्स ने उन्हें फोन किया और घोटाले का जिक्र करते हुए 5 करोड़ की रकम मांगी। उसने अपना नाम ऋषि बताया। बताते हैं कि, आईएएस अनीता यादव ने फोन कॉल की रिकॉर्डिंग कर ली है।

चर्चा में है फरीदाबाद नगर निगम घोटाला

बता दें कि,  फरीदाबाद नगर निगम में बड़े स्तर पर घोटाला उजागर हुआ है और यह घोटाला काफी चर्चा में बना हुआ है। इसमें कई अधिकारियों की भूमिका सामने आई है। जहां इसी कड़ी में आईएएस अनीता यादव का नाम भी शामिल हैं। वह आरोपों के घेरे में हैं और उनपर जांच चल रही है। आईएएस अनीता यादव फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त रह चुकी है। आपको बतादें कि, फरीदाबाद नगर निगम घोटाले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के हाथ में है।