हरियाणा में HSSC का रिजल्ट निकला फेक; शॉर्टलिस्ट कैंडीडेट्स की PDF वायरल हुई, मगर आयोग की वेबसाइट पर नहीं कोई जानकारी
Haryana HSSC Fake Result Viral Shortlisted Candidates News
HSSC Fake Result Viral: हरियाणा में सोमवार सुबह अचानक HSSC ग्रुप 56 और 57 का रिजल्ट सोशल मीडिया पर सामने आया। बाद में पता चला है कि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) का यह रिजल्ट फेक है। बता दें कि, HSSC के दोनों ग्रुपों के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडीडेट्स की PDF तेजी से वायरल हो रही थी। यह बताया गया कि, HSSC की तरफ से ग्रुप 56 और 57 के लिए 17 और 18 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में बैठने वाले निम्न कैंडीडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं।
मगर आयोग की वेबसाइट पर नहीं कोई जानकारी
HSSC ग्रुप 56 और 57 का रिजल्ट वायरल होने के बाद परीक्षा में बैठने वाले कैंडीडेट्स में हलचल मच गई। जिसके बाद जब वह HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर पहुंचे तो वहां उन्हें रिजल्ट की कोई जानकारी नहीं मिली। क्योंकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से आधिकारिक रूप से ऐसा कोई रिजल्ट जारी ही नहीं किया गया। फेक रिजल्ट वायरल होने पर आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कार्रवाई करने की बात कही है। चेयरमैन ने कहा कि, इस प्रकर का मैसेज वायरल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
लिंक- HSSC Fake Result Viral