अपने घर में झांकिए... बार-बार बयान न बदलिए; दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने CM केजरीवाल को दे डाली नसीहत
Haryana Home Minister Anil Vij on Delhi Air Pollution Target Kejrival
Anil Vij on Delhi Air Pollution: केजरीवाल सरकार का आरोप है कि, हरियाणा में पराली जलाए जाने से वहां का प्रदूषण दिल्ली आ रहा है और इसके चलते दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया है। फिलहाल, आरोप-प्रत्यारोप के इस मसले पर दिल्ली और हरियाणा के बीच टकराव जारी है। इसके साथ ही हरियाणा की पंजाब के साथ भी ठनी हुई है। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का प्रदूषण के मामले में एक बयान भी सामने आया है। अनिल विज ने पराली जलाने की समस्या को गंभीर बताया है लेकिन उनका कहना है कि इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। अनिल विज ने कहा कि यह कहना ठीक नहीं होगा कि हरियाणा के चलते दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, जब अरविंद केजरीवाल की सरकार पंजाब में नहीं थी तब वो कहते थे कि पंजाब से धुंआ आ रहा है, दिन में कई-कई बार पंजाब पर हमला बोलते हुए बयान जारी करते थे। अभी भी उनके पुराने बयान सुने और देखे जा सकते हैं। लेकिन अब जब पंजाब में भी उनकी सरकार है तो दोनों मिलकर कह रहे कि धुंआ हरियाणा से आ रहा है। विज ने कहा कि मुझे केजरीवाल इस प्रश्न का जवाब दे कि दिल्ली का प्रदूषण स्तर हरियाणा के प्रदूषण स्तर से ज्यादा क्यों है?...विज ने कहा कि केजरीवाल पहले अपने घर में झांके... केजरीवाल अपने घर के अंदर नहीं देखते हैं, पहले वह वहां के कारणों को देखें लेकिन इसके लिए उनके पास समय नहीं है। विज ने सलाह दी है कि केजरीवाल बार-बार बयान न बदलें, सबको मिलकर प्रदूषण का समाधान निकालना चाहिए।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री बोले- प्रदूषण बाहर से आ रहा
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार अपने स्तर पर सभी जरूरी कदम उठा रही है। गोपाल राय का कहना है कि, ये सोचना गलत है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम कर सकती है। दिल्ली में दिल्ली के अंदर के कारणों के कारण जितना प्रदूषण होता है उससे दोगुणा दिल्ली के बाहर के कारण प्रदूषण होता है। यानि गोपाल राय का इशारा दिल्ली से सटे यूपी और हरियाणा के इलाकों पर था।