हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का समाजसेवी योगराज शर्मा को दिया यह आश्वासन
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का समाजसेवी योगराज शर्मा को दिया यह आश्वासन
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का समाजसेवी योगराज शर्मा को आश्वासन स्वास्थ्य मुख्यालय के आदेश पर अम्बाला में शिफ्ट की गई टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन के स्थान पर तुरंत टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन टी बी हॉस्पिटल हिसार में नई मशीन दिलवाई जाएगी - समाजसेवी योगराज शर्मा
हिसार 26 मार्च- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का समाजसेवी योगराज शर्मा को आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य मुख्यालय के आदेश पर अम्बाला में शिफ्ट की गई टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन के स्थान पर टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन टी बी हॉस्पिटल हिसार में नई मशीन दिलवाई जाएगी उसके लिए गत दिवस हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र व पत्र की प्रतिलिपि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से चंडीगढ़ में उनके कार्यालय सौंपते हुए हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मांग की थी कि टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन लगभग 57 लाख एक साल से पैक हिसार टी बी हॉस्पिटल टी बी जांच के लिए आई मशीन को स्वास्थ्य मुख्यालय के आदेश पर अम्बाला में शिफ्ट की गई टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन को तुरंत टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन टी बी हॉस्पिटल हिसार में वापस शिफ्ट करवाने की प्रिक्रिया करवाए I यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने दी Iसमाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्र लिखकर व पत्र की प्रतिलिपि भेज कर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज , आयुक्त हिसार व उपायुक्त हिसार को इस मामले से अवगत कराया था ।शर्मा ने कहा कि पत्र में लिखा था कि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हरियाणा सरकार का मिशन प्रयास 2025 तक टी बी मुक्त करना मुश्किल लग रहा है अगर टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन लगभग 57 लाख एक साल से पैक हिसार टी बी हॉस्पिटल में जाँच करवाने के लिए शुरू नहीं की गई न ही हिसार स्वास्थ्य प्रशाशन द्वारा इस कार्य को शुरू करने के लिए गंभीरता से शुरू करवाने का कार्य किया जाये I हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हरियाणा के प्रतेक नागरिक को हरियाणा के सभी हॉस्पिटल में बेहतर स्वाथ्य सुविधाए उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रहे है परन्तु धरातल पर उनके प्रयासों को स्वास्थ्य प्रशाशन द्वारा कार्य न करके उनके प्रयासों को विफल करने का कार्य कर रहे है । मार्च 2022 में इंजिनियर सी बी नाट मशीन को इनस्टॉल करने आना था परन्तु स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश पर इंजिनियर के आने से पहले मशीन को अम्बाला शिफ्ट कर दिया गया बताया जाता है कि हिसार में करीब 7 से 9 हजार एक्टिव टी बी रोगी है हिसार के हॉस्पिटल के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ लगभग एक दशक पहले सिविल हॉस्पिटल को वेंटीलेटर मिले थे जिनका प्रयोग नहीं होने पर पीजीआई रोहतक में भिजवा दिया था I समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र व पत्र की प्रतिलिपि हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मांग की टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन लगभग 57 लाख एक साल से पैक हिसार टी बी हॉस्पिटल टी बी जांच के लिए आई मशीन को स्वास्थ्य मुख्यालय के आदेश पर अम्बाला में शिफ्ट की गई टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन को तुरंत टी बी जाँच की सी बी नाट मशीन टी बी हॉस्पिटल हिसार में वापस शिफ्ट करवाने की प्रिक्रिया करवाए I
फोटो कैप्शन -हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से चंडीगढ़ में उनके कार्यालय की प्रतिलिपि सौंपते हुए समाजसेवी योगराज शर्मा ।