Haryana HM Anil Vij on Congress Bajrang Dal Controversy

कांग्रेस ने 'हनुमान जी' से पंगा ले लिया; हरियाणा के गृह मंत्री विज बोले- पहले श्रीराम को गुस्सा किया तो ऐसी हालत हो गई, लेकिन अबकी बार...

Haryana HM Anil Vij on Congress Bajrang Dal Controversy

Haryana HM Anil Vij on Congress Bajrang Dal Controversy

Haryana HM Anil Vij on Congress: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पीएफआई की तर्ज पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। कांग्रेस की इस घोषणा के बाद जहां एक ओर बजरंग दल सड़कों पर उतरकर रोष-प्रदर्शन करता घूम रहा है तो वहीं इस पूरे मामले पर राजनीतिक सरगर्मी भी खूब बढ़ गई है।

पूरे देशभर से बीजेपी के तमाम छोटे-बड़े नेता कांग्रेस को घेरकर बैठ गए हैं और जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के गृह मंत्री विज ने भी कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। विज का कहना है कि, कांग्रेस ने पहले अयोध्या में श्री राम जी के मंदिर में अड़चन डालकर उनसे नाराजगी मोल ले ली थी और अब हनुमान जी से पंगा ले लिया है। निश्चित  है कि हनुमान जी कांग्रेस की लंका जला कर खाक कर देंगे।

दरअसल, अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा- पहले कांग्रेस ने मंदिर में अड़चने डाल कर श्री राम जी की नाराजगी मोल ली थी तो कांग्रेस अपने पैरों पर खड़ा होने लायक नहीं बची थी और अब कांग्रेस ने श्री हनुमान जी से पंगा लिया है तो निश्चित है श्री हनुमान जी कांग्रेस की लंका जला कर खाक कर देंगे।

पीएम मोदी भी साध चुके कांग्रेस पर निशाना

बतादें कि, पीएम मोदी भी कर्नाटक के अंदर हनुमान जी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था- कर्नाटक हनुमान जी की एक पवित्र भूमि है और मैं इसे नमन करता हूं, मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि मैं यहां आया लेकिन एक दुर्भाग्य देखिए, कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है।

एमपी के सीएम ने भी कांग्रेस पर बोला हमला

इधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। चौहान ने कहा कि, कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है। बजरंग दल प्रखर राष्ट्रवादी संगठन है, आतंकवाद का विरोध करता है। बजरंग दल लव जिहाद का विरोध करता है। बजरंग दल की तुलना PFI से, आतंकवादी संगठन से। आज कांग्रेस का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है।

कांग्रेस का बयान भी सुनिए

फिलहाल, बीजेपी नेताओं के बयानों पर कांग्रेस भी पलटवार कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा कि, बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने जज को दी सजा; इस मामले में सुना दिया था कुछ ऐसा फैसला, अब करना होगा यह काम