हरियाणा में 22 जनवरी को 'हाफ-डे छुट्टी'; रामलला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सरकार का फैसला, CM ने पहले 'ड्राई डे' की घोषणा की थी
Haryana Half Day Holiday On 22 Jan 2024 Ayodhya Ramlala Pran-Pratishtha
Haryana Half Day Holiday On 22 Jan: हरियाणा में 22 जनवरी को 'हाफ-डे छुट्टी' रहेगी। राज्य सरकार ने रामलला प्राण-प्रतिष्ठा को देखते हुए यह फैसला लिया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, हरियाणा सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों और स्कूल-कॉलेजों में सार्वजनिक रूप से दोपहर 2:30 बजे तक 'हाफ-डे छुट्टी' रखी जा रही है। इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने 22 जनवरी के लिए प्रदेश में 'ड्राई डे' की घोषणा की थी।