हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन फिर बढ़ेगी; CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, जानिए कब और कितनी बढ़ने जा रही?
Haryana Govt Will Increase Old Age Pension
Haryana Govt Will Increase Old Age Pension: हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन फिर से बढ़ाई जाएगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस बारे में ऐलान कर दिया है। सीएम खट्टर बीते रविवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन में बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने की बात कही। सीएम खट्टर ने कहा कि, अगले 6 महीने के अंदर हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन 3000 रुपए कर देंगे।
2013 में बुजुर्गों की पेंशन 1000 थी
सीएम खट्टर ने कहा कि, हमने बुजुर्गों को 3000 रुपए पेंशन देने का वादा किया था और हम यह वादा पूरा करेंगे। हम लगातार बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी कर रहे हैं। खट्टर ने कहा कि, 2013 में बुजुर्गों की पेंशन 1000 रुपए थी। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद हमने पिछले करीब 10 सालों में हर साल पेंशन में दो सौ-ढाई सौ रुपए की बढ़ोतरी की और आज हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन 2750 रुपए है। सीएम खट्टर ने कहा कि, हम आगे भी ऐसे भी हरियाणा में बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाते रहेंगे।
बजट 2023-24 में बढ़ी थी 250 रुपए बढ़ी थी पेंशन
बतादें कि, इससे पहले हरियाणा सरकार ने हाल ही में पेश किए गए बजट 2023-24 में बुढ़ापा पेंशन में भी बढ़ोतरी की थी। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया था कि, बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन 250 रुपए बढ़ा दी गई है। 1 अप्रैल 2023 से सभी लाभार्थियों को 2750 रुपए पेंशन मिलेगी। पहले 2500 रुपये पेंशन मिलती थी।
बुढ़ापा पेंशन की इनकम लिमिट भी बढ़ाई
बुढ़ापा पेंशन में 250 रुपए बढ़ोतरी करने के बाद हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया था। प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात देते हुए बुढ़ापा पेंशन पर तय इनकम लिमिट बढ़ा दी थी। जिसके मुताबिक, सालाना 3 लाख तक की इनकम लिमिट पर भी हरियाणा के बुजुर्ग बुढ़ापा पेंशन के हकदार हो गए थे। मालूम रहे कि, पहले यह लिमिट सालाना 2 लाख तक तय थी। यानि सालाना 2 लाख तक की इनकम वाले बुजुर्ग ही बुढ़ापा पेंशन का लाभ ले सकते थे।