Haryana Journalists Insurance Increased| हरियाणा सरकार का पत्रकारों के लिए बड़ा फैसला; बीमा राशि 10 लाख की, पहले थी 5 लाख

हरियाणा सरकार का पत्रकारों के लिए बड़ा फैसला; 5 लाख से बढ़कर अब इतनी हुई बीमा राशि, अप्रैल में बढ़ाई थी पेंशन, DA से जोड़ी गई

  Haryana Govt Increased Journalists Insurance Amount

Haryana Govt Increased Journalists Insurance Amount

Haryana Govt: हरियाणा सरकार ने पत्रकारों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली बीमा राशि बढ़ा दी गई है। सीएम मनोहर लाल ने घोषणा की है कि पत्रकारों की बीमा राशि अब 10 लाख रुपये की जा रही है। बीमा का प्रीमियम सरकार द्वारा भरा जाएगा। बता दें कि, अब तक 5 लाख तक की ही बीमा राशि हरियाणा सरकार द्वारा भुगतान की जा रही थी। लेकिन अब बीमा राशि को झटके में दोगुना कर दिया गया है।

  Haryana Govt Increased Journalists Insurance Amount
  Haryana Govt Increased Journalists Insurance Amount

 

अप्रैल में डीए से जोड़ी गई थी पत्रकारों की पेंशन

ध्यान रहे कि, इसी साल अप्रैल में हरियाणा सरकार ने जहां मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पेंशन में इजाफा किया था तो वहीं एक बड़ा फैसला लेते हुए पत्रकारों की पेंशन राशि में सालाना वृद्धि के प्रस्ताव को भी पास किया गया था और पत्रकारों की पेंशन डीए से जोड़ दी गई थी। हरियाणा सरकार ने बताया था कि, अब केंद्र सरकार द्वारा तय मानदंडों के अनुसार डीए में की जाने वाली वृद्धि के अनुपात में पत्रकारों की पेंशन रा‌शि में वृद्धि की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, वर्तमान में हरियाणा के 176 पत्रकारों को पेंशन दी जा रही है तथा 1262 पत्रकारों को मान्यता प्रदान की गई है। बतादें कि, हरियाणा में पत्रकार पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन दी जाती है। साथ ही पत्रकारों को 20 साल का अनुभव तथा 5 साल की अवधि के लिए हरियाणा सरकार से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है।

बता दें कि, हरियाणा में पत्रकारों की पेंशन 10,000 रुपए से बढ़ाकर करीब 11,000 रुपए कर दी गई है। इसके साथ ही सरकार द्वारा परिवहन विभाग की बसों में 4 हजार किलोमीटर तक मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। वहीं पत्रकारों के आश्रितों के लिए आयुष्मान भारत योजना जैसे और कई सुविधा भी शामिल हैं।