हरियाणा में 5 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा; मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, प्राइवेट संस्थानों पर भी होगा लागू
Haryana Govt Declares Paid Holiday On Dec 5
Haryana Govt Declares Paid Holiday On Dec 5 : हरियाणा में 5 दिसंबर को छुट्टी की घोषणा की गई है| हालांकि, यह कोई सार्वजनिक छुट्टी नहीं है| हरियाणा सरकार (Government of Haryana) में मुख्य सचिव संजीव कौशल (Chief Secretary Sanjeev Kaushal) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, यह छुट्टी उनके लिए है जो राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता हैं|
दरअसल, 5 दिसंबर को इस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होना है और इसीलिए हरियाणा में काम कर रहे यहां के मतदाताओं के लिए यह फैसला लिया गया है| आदेश में कहा गया कि हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों व अन्य संस्थानों में इनके लिए 5 दिसंबर को पेड हॉलिडे रहेगा|
प्राइवेट संस्थानों पर भी लागू होगा यह आदेश
जारी आदेश में यह भी साफ कहा गया है कि, सरकारी कार्यालयों व संस्थानों के साथ-साथ यह आदेश हरियाणा में स्थित विभिन्न प्राइवेट कारखानों, दुकानों और अन्य संस्थानों पर भी लागू होगा| सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को यहां भी पेड लीव मिलेगी|