हरियाणा के CM का बड़ा ऐलान; अब ये लोग भी बनवा सकेंगे BPL राशन कार्ड, मगर एक शर्त है! पढ़िए
Haryana Govt Big Announcement on BPL Ration Card Latest News
Haryana Govt on BPL Ration Card: हरियाणा सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब उन लोगों के भी बीपीएल राशन कार्ड बन सकेंगे। जिनका वार्षिक बिजली बिल 12000 रूपए तक आता है। पहले इस संबंध में वार्षिक बिजली बिल की लिमिट 9000 रूपए तय की गई थी। यानि अगर किसी का वार्षिक बिजली बिल 9000 रूपए तक आएगा तभी वह बीपीएल राशन कार्ड का पात्र हो सकता है।
बतादें कि, हरियाणा सरकार के इस फैसले की जानकारी डीपीआर विभाग द्वारा ट्वीट कर दी गई है। डीपीआर ने बताया- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीपीएल राशन कार्ड के लिए बिजली के बिल की लिमिट 9000 से बढ़ाकर 12000 करने की बड़ी घोषणा की है। अब वार्षिक 12000 तक के बिजली बिल आने वालों के बीपीएल कार्ड बन सकेंगे। बतादें कि, बीपीएल (Below Poverty Line) गरीबी रेखा से नीचे वाले राशन कार्ड को कहते हैं।
विधानसभा चुनाव आ रहा है तो लगेगी फैसलों की बौछार
दरअसल, हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और अब धीरे-धीरे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है। इसी के चलते अब फैसले जोरदारी से लिए जा रहे हैं। ताकि जनता रीझे। मसलन, आगे और फैसलों की बौछार लगेगी।