Vinesh Phogat- पहलवान विनेश फोगाट को 'मेडलिस्ट' की तरह मिलेगा सम्मान; हरियाणा के CM नायब सैनी ने की घोषणा

पहलवान विनेश फोगाट को 'मेडलिस्ट' की तरह मिलेगा सम्मान; हरियाणा के CM नायब सैनी ने की घोषणा, सिल्वर मेडल का ईनाम मिलेगा

Haryana Govt Announces Wrestler Vinesh Phogat Honored Like Silver Medalist

Haryana Govt Announces Wrestler Vinesh Phogat Honored Like Silver Medalist

Vinesh Phogat Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम महिला वर्ग कुश्ती के फाइनल मुकाबले से बाहर होना पड़ा। ओवरवेट होने के चलते वह अयोग्य घोषित कर दी गईं और जिसके चलते वह फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाईं। विनेश का वजन 50 किलोग्राम से केवल 100 ग्राम ज्यादा था। विनेश फोगाट के फाइनल न खेल पाने से पूरा देश दुख जता रहा है। क्योंकि विनेश केवल फाइनल से ही बाहर नहीं हुईं बल्कि वह मेडल से भी चूक गईं। विनेश का मेडल बिलकुल पक्का था। फिलहाल, इस झटके के बाद विनेश फोगाट बेहद ज्यादा टूट चुकी हैं। ओलंपिक कुश्ती के फाइनल से बाहर होने के बाद विनेश ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया है। वहीं हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट के लिए सिल्वर मेडलिस्ट की तरह सम्मान देने और ईनाम देने की घोषणा की है।

CM नायब सैनी ने कहा- विनेश पर गर्व है

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडलिस्ट की तरह सम्मान देने और ईनाम देने की घोषणा की है। सीएन ने कहा- ''हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फौगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फौगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फौगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश!

Haryana Govt Announces Wrestler Vinesh Phogat Honored Like Silver Medalist

 

बता दें कि, हरियाणा सरकार पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए, सिल्वर जीतने वाले को 4 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 2.5 करोड़ रुपए दे रही है। इसके अलावा, ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ से 15-15 लाख रुपए की राशि दी जा रही है। साथ ही, मेडल के हिसाब से ग्रुप A, ग्रुप B और ग्रुप C के तहत सरकारी नौकरी भी खिलाड़ियों को दी जाएगी।

विनेश फोगाट के ताऊ ने कहा- सरकार का यह अच्छा कदम

हरियाणा सरकार के इस फैसले को विनेश फोगाट के ताऊ और गुरु महावीर फोगट ने एक अच्छा कदम बताया है। महावीर फोगट ने कहा, "यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया है कि विनेश को रजत पदक मिला है। यह एक अच्छा कदम है और मैं इसका समर्थन करता हूं। मैं हरियाणा सरकार को धन्यवाद देता हूं, अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।''

कुश्ती से संन्यास लेते हुए विनेश फोगाट ने मांगी माफी

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास (Vinesh Phogat Announces Retirement) लेते हुए माफी मांगी है। सन्यास की घोषणा के साथ विनेश फोगाट ने बेहद ही भावुक बयान जारी किया है। विनेश फोगाट ने गुरुवार सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई, माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत, सब टूट चुके, इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी'।

Vinesh Phogat Announces Retirement

 

विनेश से थी गोल्ड मेडल की उम्मीद

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट कुश्ती के जबरदस्त फ़ॉर्म में थीं। जिसे देखते हुए विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल की पूरी उम्मीद जताई जा रही थी। वहीं सिल्वर मेडल तो पक्का ही माना जा रहा था। लेकिन पता नहीं विनेश फोगाट को किसकी नज़र लग गई। कुश्ती के फाइनल मुक़ाबले से बाहर होने से जहां विनेश फोगाट को तो तगड़ा झटका लगा ही है, साथ ही भारत की उम्मीदें चूर-चूर हुईं हैं।

क्यूबा की पहलवान को हराकर फाइनल में पहुंचीं थीं विनेश फोगाट

पहलवान विनेश फोगाट बीते मंगलवार को महिलाओं की 50 किलोग्राम महिला वर्ग कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंचीं थीं। विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल क्वालीफ़ाई कर एक रजत पदक पक्का कर लिया था।

इससे पहले विनेश फोगाट ने कुछ-कुछ मिनटों में ही क्वार्टर फाइनल और प्री-क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की थी। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया। वहीं प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश ने जापान की चार बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान युई सुसाकी को 3-2 से हराकर कमाल कर दिया था.

यह भी पढ़ें- पहलवान विनेश फोगाट पर संसद में सरकार का स्टेटमेंट जारी; खेल मंत्री मंडाविया ने कहा- 100 ग्राम ज्यादा वजन पाए जाने से अयोग्य घोषित

यह भी पढ़ें- ''काश मैं शब्दों में निराशा को व्यक्त कर पाता''; PM Modi ने विनेश फोगाट के लिए जारी किया बयान