हरियाणा सरकार का कैदियों के लिए ऐलान; 15 अगस्त पर ये कैदी होंगे रिहा, इन शर्तों के साथ दी जा रही रिहाई
Haryana Govt Announcement For Prisoners
Haryana Govt Announcement For Prisoners: हरियाणा में इस बार भी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर कैदियों को छूट देते हुए उनकी रिहाई की जाएगी। राज्य सरकार ने इस बारे में आधिकारिक ऐलान कर दिया है। हरियाणा के सूचना-जनसंपर्क विभाग की ओर से ऐलान की जानकारी दी गई है।
विभाग की ओर से बताया गया कि, हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर 43 कैदियों को विशेष छूट देते हुए रिहा करने का निर्णय लिया है। इस दौरान 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 7 कैदियों, जिन्होंने बिना छूट के अपनी वास्तविक सजा का 50 प्रतिशत पूरा कर लिया है, को रिहा किया जाएगा।
इसी प्रकार ऐसे सजायाफ्ता कैदी, जिन्होंने वास्तविक सजा अवधि में से बिना छूट के दो-तिहाई या 66 प्रतिशत तक की सजा पूरी कर ली है, की सजा को भी कम कर दिया गया है। ऐसे 33 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छूट का लाभ देकर रिहा किया जाएगा।