किसानों के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, देखें क्या क्या दिए निर्देश
- By Vinod --
- Tuesday, 06 Dec, 2022
Haryana government's big step for farmers
Haryana government's big step for farmers- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री (Minister JP Dalal) जे.पी.दलाल ने कहा कि प्रदेश की (waterlogged land) जलभराव से प्रभावित भूमि से खड़े पानी को शीघ्र ही निकाला जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए भी स्थाई समाधान किया जाए। जलभराव वाली भूमि को कृषि योग्य बनाकर (Farmers) किसानों को खुशहाल किया जाएगा।
श्री दलाल ने यह निर्देश आज यहां (video conferencing) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बधित 10 जिलों के उपायुक्तों के साथ हुई बैठक में दिए। इस अवसर पर (Chief Secretary Shri Sanjeev Kaushal) मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल भी उपस्थित रहे ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के (Farmer) किसानों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। (Farmer) किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। (Haryana Government) सरकार हर कदम किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी जलभराव क्षेत्रों से जल निकासी के लिए (State Government) राज्य सरकार द्वारा हर संभावित प्रयास किया जाएगा ।
(Minister of Agriculture) कृषि मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि संबंधित जिलों के कृषि व सिंचाई विभाग के अधिकारी मिलकर इस कार्य को मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि (Jind, Fatehabad, Hisar, Sirsa, Bhiwani, Rohtak, Sonipat, Jhajjar, Nuh and Charkhi Dadri) जींद, फतेहाबाद, हिसार, सिरसा, भिवानी, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, नूंह और चरखी दादरी जिलों में (Farmer) किसानों की जमीन पर जलभराव की समस्या है। जिसका समाधान शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने (District Deputy Commissioners) जिला उपायुक्तों को कहा कि वे जलभराव वाली जमीन का दौरा कर चेक भी करें।
श्री दलाल ने सम्बधित जिलों के अधिकारियों को कहा कि (Farmer) किसानों की जमीन में खडे पानी को निकालकर उसको बिजाई योग्य बनाया जाए। ताकि (farmer sows his crop) किसान अपनी फसल की बिजाई कर सकें। उन्होंने कहा कि इस जमीन के ठीक होने से अनाज की पैदावार के साथ किसान को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी क्षमता वाले पम्पों को लगाकर जल्द ही पानी निकालने का काम किया जाए।
इस अवसर पर बैठक में (Agriculture and Farmers Welfare Department) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की (Additional Chief Secretary Dr. Sumita Mishra) अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, कृषि विभाग के निदेशक श्री नरहरि सिंह बांगड़, मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंद्र सिंह सहित कृषि, सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: