Haryana government will terminate the services of doctors who are absent

हरियाणा सरकार गैरहाजिर चल रहे डाक्टरों की सेवाएं करेगी समाप्त

Haryana government will terminate the services of doctors who are absent

Haryana government will terminate the services of doctors who are absent

Haryana government will terminate the services of doctors who are absent- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 40 डाक्टरों की सेवाएं समाप्त करने का फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। इन डाक्टरों को चार्जशीट करने की कार्रवाई पहले ही हो चुकी है। हरियाणा में डॉक्टरों की सरकारी सेवाओं में तैनाती कई वर्षों से विवादों में रही है। यहां डॉक्टरों द्वारा नियुक्ति के बावजूद नौकरी ज्वाइन नहीं की जाती है।

स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे डॉक्टरों की सूची तैयार की है, जिन्हें किसी न किसी कारण से चार्जशीटेड किया गया है। इनमें से अधिकतर डॉक्टर वे हैं, जो सेवा में आने के बाद अनुपस्थित हो गए। सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने भी ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए

स्वास्थ्य विभाग में करीब 40 डॉक्टर पांच साल से अधिक समय से गैरहाजिर चल रहे हैं। इनकी गैरहाजिरी के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन्हें तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चार्जशीट किया गया था। बावजूद इसके इन डॉक्टरों ने किसी तरह का जवाब नहीं दिया।

लिहाजा ऐसे डॉक्टरों को (डीम्ड रेजिगनेशन) सेवा से त्यागपत्र माना जाता है, की कार्रवाई करते हुए सरकार को केस भेजे गए हैं। सरकार द्वारा करीब एक दर्जन डाक्टरों की सेवाएं समाप्त करने को लेकर अपनी सहमित दी जा चुकी है। आने वाले दिनों में इन डाक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ.मनीष बंसल के अनुसार जो डाक्टर अनुपस्थित रहते हंै उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। यह सामान्य विभागीय प्रक्रिया का हिस्सा है। सरकार के आदेश आते ही सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।