हरियाणा सरकार चीका में नहीं बनाएगी नई अनाज मंडी
हरियाणा सरकार चीका में नहीं बनाएगी नई अनाज मंडी
चंडीगढ़ 3 मार्च। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गुहला विधानसभा क्षेत्र में चीका मंडी के क्षेत्र का विकास करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है।
कृषि मंत्री बृहस्पतिवार को विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान विधायक ईश्वर सिंह द्वारा लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चीका में दो मंडी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त अनाज मंडी मौजूदा अनाज मंडी से 3 किलोमीटर की दूरी पर है तथा इसका निर्माण 41.45 एकड़ भूमि पर वर्ष 2011 में किया गया था। मंडी में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जैसे कि 4 सार्वजनिक फड़, 9 व्यक्तिगत फड़, 4 शेड, अंदरूनी सडक़े, सर्विस रोड,पीने के पानी के लिए कूलर, सुलभ शौचालय, पार्किंग और चारदीवारी इत्यादि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस मंडी में कुल 266 दुकानें हैं जिनमें से 44 बिक चुकी है तथा 222 बिक्री के लिए बाकी है। उन्होंने बताया कि इस मंडी से लगभग हर 10 किलोमीटर की दूरी पर खरीद सेंटर खुले हुए हैं।