हरियाणा सरकार ने 22 एचसीएस अधिकारियों के किए तबादले
- By Vinod --
- Thursday, 22 Sep, 2022
Haryana government transferred 22 HCS officers
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 22 एचसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। जिनमें अश्विनी मलिक को डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसपल कमिश्नर कुरुक्षेत्र, नरेंद्र पाल मलिक को सेक्रेट्री हरियाणा रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी गुरुग्राम, राधिका सिंह को डिप्टी सेक्रेट्री से गवर्नमेंट हरियाणा गृह विभाग, ममता को ज्वाइंट कमिश्नर म्यूनिसिपल कारपोरेशन पंचकूला, प्रशांत को ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर एंड फार्मर वैलफेयर हरियाणा, सुरेंद्र पाल को इस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी कुरुक्षेत्र व तत्कालीक ड्यूटी का अतिरिक्त कार्यभार, वीरेंद्र सिंह को सब डिविजनल ऑफिसर सिविल बहादुरगढ़, शिखा ज्वाइंट कमिश्नर म्यूनिसिपल कारपोरेशन फरीदबाद, जितेंद्र कुमार को सीईओ जिला परिषद पलवल व सीईओ डीआरडीए पलवल, अनिल कुमार यादव को सब डिविजनल ऑफिसर सिविल चरखी दादरी, विशाल को सब डिविजनल ऑफिसर सिविल बादली, मनोज कुमार को सीईओ जिला परिषद भिवानी व सीईओ डीआरडीए भिवानी, सुरेश कुमार को सब डिविजनल ऑफिसर सिवानी, नवीन कुमार को सब डिविजनल ऑफिसर सिविल समालखा, जगदीश चंद्र को सब डिविजनल ऑफिसर सिविल लोहारू, दर्शन कुमार को सब डिविजनल ऑफिसर सिविल अम्बाला व इस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी अंबाला का अतिरिक्त कार्यभार, राजेश कुमार को सब डिविजनल ऑफिसर सिविल रतिया व तत्कालीन ड्यूटी का अतिरिक्त कार्यभार, अमित कुमार सब डिविजनल ऑफिसर सिविल सोनीपत, अंकिता अधिकारी को ज्वाइंट चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आयुष्मान भारत हरियाणा हैल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी, रोहित कुमार को सब डिविजनल ऑफिसर सिविल गुहला, अमित मान सिटी मजिस्टेट फरीदाबाद व नसीब कुमार सब डिविजनल ऑफिसर सिविल लाडवा लगाया गया है।