हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा अग्निवीरों को लेकर कर दिया यह बड़ा एलान
हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा अग्निवीरों को लेकर कर दिया यह बड़ा एलान
भिवानी। भिवानी के भीम स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सुबह 6:05 पर योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6:40 पर ऑनलाइन माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनता को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 337 आयुष केंद्रों की आधारशिला भिवानी के भीम स्टेडियम से रखी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अग्निपथ में 4 साल नौकरी करने के बाद जो युवा लौट कर वापस आएंगे इनको हरियाणा सरकार गारंटीड नौकरी देगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने योग के फायदे गिनाए तथा योग के विभिन्न क्रियाओं को स्कूली बच्चों के साथ मिलकर किया।
अग्निवीरों को हरियाणा सरकार ने दी नौकरी की गारंटी।।
मैं घोषणा करता हूँ कि 'अग्निपथ योजना' के तहत चार वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी: मनोहर लाल , मुख्यमंत्री, हरियाणा।।