हरियाणा में लाखों किसानों को 300 करोड़ रुपये बोनस जारी; CM सैनी ने गुरु पर्व पर घोषणा की, 7 हजार प्लॉट धारकों को भी बड़ी राहत
Haryana Government Releases 300 Crore Bonus To Farmers
Haryana Farmers Bonus Releases: हरियाणा में गुरूनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर लाखों किसानों को सरकार ने खुश करने काम किया है। हरियाणा के 2 लाख 62 हजार किसानों को 300 करोड़ रुपये की राशि बोनस के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में जारी की गई है। सीएम नायब सैनी ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में घोषणा की और साथ ही किसानों को 300 करोड़ की बोनस राशि जारी होने के बाद उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सीएम ने कहा, ''आज गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर हमारी सरकार ने अपना कमिटमेंट पूरा करते हुए हरियाणा के 2 लाख 62 हजार किसानों को बोनस के रूप में 300 करोड़ की दूसरी किस्त जारी की है इसके लिए मैं सभी किसान भाइयों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। सीएम ने कहा कि, धान की फसल पर बरसात कम होने के चलते किसानों को हुए आर्थिक नुकसान और उनका खर्चा बढ़ने के चलते उन्हें प्रति एकड़ 2 हजार रुपये बोनस के रूप में देने का निर्णय हमारी सरकार ने किया था।
हमने पहले पहली बोनस किस्त में 596 करोड़ रुपये पहले ही किसानों के खातों में पहुंचाने का काम किया है। आज हम बोनस के तौर पर दूसरी किस्त जारी कर रहे है। 300 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से हरियाणा के किसानों के खातों में जा रहा है। किसानों को देने का जो शेष पैसा बचा है। अगले 10-15 दिनों में वो पैसा भी तीसरी किस्त में जारी कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि, बैंकों में छुट्टी होने के चलते सोमवार तक उनके खातों में पैसा पहुंच जाएगा।
गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर हमारी सरकार ने अपना कमिटमेंट पूरा करते हुए ₹300 करोड़ की दूसरी किस्त जारी की है इसके लिए मैं सभी किसान भाइयों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। pic.twitter.com/28xdmnQdi7
40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का किया शुभारंभ
गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सीएम नायब सैनी ने 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का शुभारंभ भी किया। सीएम ने कहा, ''हरियाणा के 40 लाख किसानों को भूमि जांच परीक्षण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जाएंगे। ताकि वो अपने खेत के अंदर कितनी मात्र में दवाई डालनी है और कितनी मात्रा में खाद्य डालनी है. इसके बारे में इस कार्ड के माध्यम से उन्हें लाभ मिलेगा। उन्हें सरकार द्वारा सभी संबंधित जानकारी दी जाएगी। सरकार उनको आगे बढ़ाने का काम करेगी।
'विवादों से समाधान योजना' पोर्टल का शुभारंभ
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, '''विवादों से समाधान योजना' पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया है। इस योजना के तहत एन्हांसमेंट से संबंधित मुद्दों का समाधान होगा। बहुत सारे लोगों को दिक्कत आ रही थी। लोगों के प्लॉट का समाधान नहीं हो पा रहा था। सीएम ने कहा, ''पहले यह योजना शॉर्ट टर्म के लिए लाई गई थी। लेकिन अब ये योजना लॉन्ग टर्म के लिए रहेगी। यह योजना 15 नवंबर से अगले 6 महीनों तक लागू रहेगी। इसके तहत लगभग 7,000 प्लॉट धारकों को 550 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी। पहले जब शॉर्ट टर्म के लिये योजना आई थी तब इस पोर्टल के माध्यम से 50 हजार लोगों ने लाभ उठाया था।
हरियाणा की जनता को सुखी जीवन देना चाहती सरकार
सीएम नायब सैनी ने अपने चुनाव संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को पूरा करने की बात कही है। सीएम ने संकल्प पत्र को गीता के समान बताया। सीएम सैनी ने कहा, ''चुनाव संकल्प पत्र हमारे लिए गीता समान है। इसमें शामिल हर संकल्प को हर हालत में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य हरियाणा की जनता को सभी परेशानियों से मुक्त करके सुखी और समृद्ध जीवन प्रदान करना है।