Haryana government reached Golden Temple

हरियाणा सरकार पहुंची स्वर्ण मंदिर, गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व मनाने के लिए दरबार साहिब से भरा पवित्र जल

Amritsar-Swarn-Mandir

Haryana government reached Golden Temple

अमृतसर। हरियणा सरकार का एक दल आज स्वर्ण मंदिर पहुंचा। यह दल खेल मंत्री खेल मंत्री संदीप सिंह और करनाल के सांसद संजय भाटिया व मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल के नेतृत्व में अमृतसर के पवित्र गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा। दल ने दरबार साहिब के सरोवर का पवित्र जल भरा। 

ज्ञात रहे पानीपत में 24 अप्रैल को गुरू तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा सरकार सिख और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग ले रही है। हरियाणा सरकार ने इससे पहले गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव 2019 में सिरसा में मनाया था।

नाटक हिंद की चादर का मंचन

हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा गुरू तेग बहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित लाइट एण्ड साउंड शो नाटक हिन्द दी चादर का आयोजन अलग-अलग जिलों में किया जा रहा है। अब तक कैथल, हांसी, करनाल, पानीपत, सफीदों तथा जींद में नाटक दिखाया जा चुका है। 20 अप्रैल को यमुनानगर तथा 21 अप्रैल को सोनीपत में भी नाटक का आयोजन किया जाएगा।