Haryana EV Policy 2022: हरियाणा सरकार ने जारी की ई-व्हीकल पॉलिसी की अधिसूचना
Haryana EV Policy 2022
12 योजनाओं को किया गया लाइव
चंडीगढ़, 17 नवंबर। Haryana EV Policy 2022: हरियाणा सरकार ने इलैक्ट्रिक-व्हीकल पॉलिसी(Electric-Vehicle Policy) को अधिसूचित कर दिया है, इसके तहत 12 योजनाओं को लाइव किया गया है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग(Industries and Commerce Department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण ने गुरुवार को बताया कि इलैक्ट्रिक-व्हीकल पॉलिसी(Electric-Vehicle Policy) का उद्देश्य राज्य में इलैक्ट्रिक वाहनों और उनके घटकों के निर्माण को बढ़ावा देना है।
इस पॉलिसी के बनने से इलैक्ट्रिक-व्हीकल के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा मिलेगा। पॉलिसी में आधारभूत संरचना को मजबूत करने के अलावा इलैक्ट्रिक-वाहनों की अग्रिम लागत को कम करने के लिए प्रावधान किए गए हैं। इसमें हाइब्रिड ईवी के खरीदारों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
शरण ने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने हरियाणा इलैक्ट्रिक-व्हीकल पॉलिसी-2022 को अधिसूचित किया है। उन्होंने बताया कि इलैक्ट्रिक-व्हीकल पॉलिसी में इलैक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के लिए जिन 12 योजनाओं को लाइव किया गया है उनमें खरीददारों के लिए खरीद प्रोत्साहन,चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन योजना,शुद्ध एसजीएसटी प्रतिपूर्ति योजना,पूंजीगत सब्सिडी योजना,रोजगार सृजन अनुदान योजना,विद्युत शुल्क छूट योजना, स्टाम्प शुल्क प्रतिपूर्ति योजना,पेटेंट शुल्क प्रतिपूर्ति योजना,आर एंड डी प्रोत्साहन,मानव क्षमता निर्माण उत्कृष्टता केंद्र योजना,बीज एवं परिवर्तन निधि योजना,जल उपचार प्रोत्साहन योजना शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि लाभ लेने के इच्छुक सभी पात्र वेबसाइट पर जाकर विवरण की जांच कर सकते हैं और पोर्टल के लाइव होने की तारीख से 45 दिनों के भीतर प्रोत्साहन के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रोत्साहन का दावा करने के लिए नियमों और शर्तों के विवरण का उल्लेख करने वाला नीति दस्तावेज़ और योजना दस्तावेज वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: