हरियाणा सरकार ने जारी की चेतावनी, प्रदेश के लोग, खासकर युवा समझ लें यह अहम बात, वरना फंस सकते हैं
Haryana government issued a warning
Haryana News : हरियाणा में लोगों (खासकर युवा) के लिए सरकार की तरफ से एक विशेष चेतावनी जारी की गई है| दरअसल, यह चेतावनी देश से बाहर भेजने के नाम पर की जाने वाली धोखाधड़ी को लेकर है|
हरियाणा सरकार का कहना है कि प्रदेश के लोग (खासकर युवा) अनधिकृत ट्रैवल एजेंटों से बेहद सावधान रहें| ये आपको फंसा सकते हैं| आपके साथ धोखाधड़ी कर सकते हैं|
सरकार ने कहा कि ये अनधिकृत ट्रैवल एजेंट शिक्षा और अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का लालच दे रहे हैं| लेकिन बाद में इनके द्वारा आपको मुसीबत में डाला जा सकता है|
हरियाणा सरकार का कहना है इस मामले में कोई भी भुगतान करने से पहले अच्छी तरह से पूछताछ और जांच-पड़ताल करनी चाहिए और सलाह यह है कि सरकार द्वारा अधिकृत ट्रैवल एजेंटों और एजेंसियों से ही संपर्क करके प्रदेश के लोग (खासकर युवा) बाहर जाएं|
#HaryanaGovt cautioned people especially youth, to beware of fraud unauthorized travel agents that are luring them for sending abroad for education & other purposes. People should contact travel agents & agencies authorized by Govt & inquire thoroughly before making any payments.
— DPR Haryana (@DiprHaryana) July 3, 2022