हरियाणा सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, देखें किन किन पदों पर होगी भर्ती; ऐसे करें अप्लाई
- By Vinod --
- Friday, 05 Jan, 2024

Haryana government has conducted bumper recruitment
Haryana government has conducted bumper recruitment- चंडीगढ़। हरियाणा में नए साल के दौरान कौशल रोजगार निगम ने विभिन्न पदों के लिए भर्तियां खोल दी हैं। ग्रुप सी व डी के लिए होने वाली इन भर्तियों के लिए जनवरी माह के दूसरे सप्ताह तक आवेदन मांगे गए हैं।
निगम ने अभी केवल पदों की सूची जारी की है। आवेदन मिलने के बाद इनकी संख्या तथा संबंधित विभाग के कार्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। कुल 25 श्रेणियों में होने वाली भर्तियों के लिए चयनित उम्मीदवारों को डीसी रेट के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा।
आयोग ने जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं उनमें कुक, वॉचमैन, चपड़ासी, सफाई कर्मचारी, हेल्पर, क्लर्क, डाटा एंट्री आप्रेटर, स्टेना-टाईपिस्ट, कानूनी सहायक, फायरमैन, फायर चालक, शिफ्ट अटैंडेंट, जूनियर इंजीनियर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, क्लर्क कम डाटा एंट्री आप्रेटर, रेडियोग्राफर तकनीशियन, एलडीसी, रोडवेज कंडक्टर, पीजीटी पॉलिटीकल साइंस आदि शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए 14 जनवरी तक आवेदन मांगे गए हैं।
इनमें से कई पद डीसी रेट तथा कई निगम रेट के अनुसार भरे जाएंगे। माना जा रहा है कि आयोग मार्च माह तक इस प्रक्रिया को पूरा करके अप्रैल माह के दौरान नए चयनित कर्मचारियों को ज्वाइन करवाया जा सकता है।