हरियाणा सरकार ने 11वीं कक्षा में दाखिलों की तिथि बढ़ाई
हरियाणा सरकार ने 11वीं कक्षा में दाखिलों की तिथि बढ़ाई
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी करके प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में 11वीं कक्षा में दाखिलों की तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक पहले प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में 11वीं कक्षा में दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त थी। छात्रों की मांग को देखते हुए सरकार ने इसे 15 सितंबर तक बढ़ा दिया है। निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी पत्र में कहा है कि वह अपने-अपने जिले के स्कूलों में 15 सितंबर तक दाखिला प्रक्रिया जारी रखना सुनिश्चित करें। सरकार ने साफ किया है कि राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य इस संबंध में सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेंगे।