Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, खिलाड़ियों के लिए किया ये ऐलान
Haryana Government Big ecision for the players practicing
Haryana News : देश में जब किसी भी फील्ड के खिलाड़ियों का जिक्र होता है तो उसमें हरियाणा का नाम भला कौन भूल सकता है| वजह है हरियाणा से ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों (Haryana Players) का रोशन होना| फिलहाल, अब खबर हरियाणा सरकार के एक बड़े फैसले से जुड़ी हुई है| हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि अब से राज्य भर के स्टेडियमों या खेल परिसरों में अभ्यास के लिए आने वाले खिलाड़ियों से ली जाने वाली फीस माफ होगी| उनसे कोई फीस नहीं ली जाएगी|
दरअसल, हरियाणा सरकार के इस फैसले के पीछे की वजह है राज्य के उभरते खिलाड़ियों (Haryana Players) को आगे बढ़ाना| पैसों के चलते उनकी प्रतिभा को न मरने देना| उनमें उत्साह पैदा करना| हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा राज्य को एक स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए लिया गया है। इससे हरियाणा में खिलाड़ियों की प्रगति सुनिक्षित होगी| वह बेझिझक अपना अभ्यास कर सकेंगे|
रोजगार के लिए हरियाणा सरकार के कदम..
वहीं, हरियाणा सरकार ने राज्य में रोजगार के लिए भी अपने कदम आगे बढ़ाये हैं| हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने व कुशल बनाने के लिए राज्य के विंडो शहर गुरुग्राम में विश्व कौशल केंद्र की स्थापना की जाएगी। विश्व कौशल केंद्र में पहले चरण में पर्यटन एवं आतिथ्य, रिटेल, आईटी एवं आईटीईएस, लेखा, बैंकिंग एवं वित्त, लॉजिस्टिक तथा ब्यूटी एवं वेलनेस सहित विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।