हरियाणा को मिली एक और मैट्रो की सौगात, देखें कहां से कहां तक करेगी सफर तय
- By Vinod --
- Saturday, 19 Nov, 2022
Haryana got another metro gift
Haryana got another metro gift- हरियाणा को (Central Government) केंद्र सरकार ने एक और (Metro Corrigdor) मेट्रो कॉरिडोर का तोहफा दिया है। सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने (Gurugram Huda City Center) गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से (Cyber City) साइबर सिटी के बीच 28.5 किलोमीटर लंबी (Metro Connectivity) मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दे दी है। इसे योजना के जरिए पूरे (Gurugram) गुरुग्राम शहर को कवर किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की सबसे खास बात यह होगी इससे लोग (IGI Airport) आईजीआई हवाई अड्डे तक भी जा सकेंगे।
Haryana got another metro gift- किन्हे होगा लाभ
हरियाणा के (CS Sanjeev Kaushal) मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि यह विशेष रूप से (Gurugram) गुरुग्राम और इसके आसपास रहने वाले लोगों को कुशल और (Environment) पर्यावरण के अनुकूल परिवहन व्यवस्था प्रदान करेगा। यह गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में छात्रों, महिलाओं, कामकाजी वर्ग और कार्यालय जाने वाले व्यक्तियों को विशेष मदद करेगा।
Haryana got another metro gift- मुख्यमंत्री दे चुके हैं मंजूरी
निदेशक मंडल की 50वीं बैठक में (Haryana Mass Rapid Transport Corporation Limited) हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अभी तक के (Protest) प्रदर्शन की समीक्षा के दौरान (CS Sanjeev Kaushal) मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि रेज़ांगला चौक से सेक्टर-21 (Dwarka Connectivity) द्वारका तक कनेक्टिविटी को CM मनोहर लाल खट्टर द्वारा पहले ही मंजूरी दे दी गई है। अब इस प्रोजेक्ट को अनुमोदन के लिए (Central Government) केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है।
Haryana got another metro gift- स्टेशन के नीचे होंगे चार्जिंग पॉइंट
(HMRTC Gurugram) एचएमआरटीसी गुरुग्राम में मेट्रो स्टेशन के नीचे (Charging & Parking) चार्जिंग और पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए और यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए (Metro Station) मेट्रो स्टेशनों से लास्ट माइल (Connectivity) कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: