Haryana Girlfriend-Boyfriend: हरियाणा में गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के दोनों हाथ-पैर तुड़वाए; शादी से मना करने पर अधमरा करवाया

हरियाणा में गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के दोनों हाथ-पैर तुड़वाए; शादी से मना करने पर अधमरा करवाया, बॉडी पर 13 फ्रैक्चर आए, इलाज चल रहा

Haryana Girlfriend Broke The Both Arms and Legs of Her Boyfriend

Haryana Girlfriend Broke The Both Arms and Legs of Her Boyfriend

Haryana Girlfriend-Boyfriend: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ बड़ा ही भयावह खेल खेला। उसने बॉयफ्रेंड के दोनों हाथ-पैर तुड़वा दिए। यही नहीं बॉयफ्रेंड की बॉडी पर कुल 13 फ्रैक्चर आए हैं। यानि उसकी हड्डियां इस कदर तोड़ी गईं कि उसे अधमरा कर दिया गया। उसका हाल इतना बुरा था कि वह मदद के लिए किसी को कॉल तक नहीं कर सका। अब वह कई दिनों (करीब 17 दिन) से अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज लगातार चल रहा है।

शादी से मना करने पर अधमरा करवाया

रिपोर्ट्स के अनुसार, गर्लफ्रेंड ने शादी से मना करने पर बॉयफ्रेंड का ये हाल करवाया। बताया जाता है कि, दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था। जहां अब गर्लफ्रेंड द्वारा शादी का दबाव बनाया जा रहा था। वहीं बॉयफ्रेंड ने शादी की बात सुनकर मना कर दिया। इधर बॉयफ्रेंड द्वारा शादी से बार-बार इंकार किए जाने पर गर्लफ्रेंड का पारा चढ़ गया। जिसके बाद उसने बॉयफ्रेंड को सबक सिखाने की योजना बना डाली।

बहाने से बॉयफ्रेंड को बुलाया

बताया जा रहा है कि, गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बहाने से अपने पास बुलाया। उसने बॉयफ्रेंड को उधार लिए रुपए लौटाने की बात कही। जिसके बाद बॉयफ्रेंड भी पहुंच गया। उसको यह अंदाजा भी नहीं था कि, जहां वो पैरों से चलकर आया है, वहां से कंधों पर लदकर जाएगा। जानकारी के अनुसार, गर्लफ्रेंड ने पहले से ही कुछ लोग बुला रखे थे। उन लोगों से बॉयफ्रेंड को जमकर पिटवाया। उसके दोनों हाथ-पैर तुड़वा दिए और अधमरा छोड़ दिया। गर्लफ्रेंड तलाक़शुदा बताई जा रही है, वहीं बॉयफ्रेंड भी शादीशुदा बताया जा रहा है।

सामने आया वीडियो

यह भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड को सूटकेस में भरकर बॉयज हॉस्टल पहुंचा स्टूडेंट; कमरे में लेकर जा रहा था, मगर बीच रास्ते ही हो गया भंडाफोड़, चेकिंग में धरा गया