हरियाणा के नामी गैंगस्टर का Murder: संदीप सेठी को शूटरों ने कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना, गवाही के सिलसिले में थी पेशी
Haryana Gangster Sandeep Sethi Murder
Haryana Gangster Sandeep Sethi Murder : हरियाणा के एक नामी गैंगस्टर की दिनदहाहे सरेआम हत्या कर दी गई है| राजस्थान के नागौर में जिला अदालत के बाहर गैंगस्टर संदीप सेठी को कुछ शूटर गोलियों से भूनकर फरार हो गए| बताया जाता है कि, शूटर काली स्कॉर्पियो से आये थे| इधर, कई गोलियां से लगने से गैंगस्टर संदीप सेठी की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि सेठी के साथ मौजूद दो लोग इस गोलीबारी में घायल बताये जा रहे हैं| जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है|
गवाही के सिलसिले में थी पेशी
बताया जाता है कि, गैंगस्टर संदीप सेठी को एक केस में गवाही देने के लिए कोर्ट लाया गया था| जब गवाही के बाद सेठी कोर्ट के बाहर निकला तो एकदम से उसपर पहले से ताक में बैठे शूटरों ने गोलियां बरसा दीं| नागौर ASP राजेश मीणा के मुताबिक, गैंगस्टर संदीप सेठी अबतक जेल में बंद था| 2 दिन पहले ही उसकी ज़मानत हुई थी।
शूटरों की पकड़ के लिए नाकाबंदी
फिलहाल, गैंगस्टर संदीप सेठी की हत्या के बाद फरार शूटरों की तलाश शुरू कर दी गई है| पुलिस नाकाबंदी करके शूटरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है| पुलिस को अंदेशा है कि शूटर हरियाणा के ही हैं| बरहाल, जो भी हो इस हत्या से आस-पास के लोगों को हड़कंप मच गया है| लोग सहमे हुए हैं|
पूरी खबर पढ़ें - संदीप सेठी को शूटरों ने कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना, गवाही के सिलसिले में थी पेशी