Haryana Gangster Sandeep Sethi Murder: हरियाणा के नामी गैंगस्टर संदीप सेठी को शूटरों ने कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना
BREAKING
कंट्रोल रूम में बजी घंटी... उत्तराखंड के सड़कों पर दौड़ने लगी NDRF की टीम, सच्चाई जान लोगों को मिली राहत पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही

हरियाणा के नामी गैंगस्टर का Murder: संदीप सेठी को शूटरों ने कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना, गवाही के सिलसिले में थी पेशी

Haryana Gangster Sandeep Sethi Murder

Haryana Gangster Sandeep Sethi Murder

Haryana Gangster Sandeep Sethi Murder : हरियाणा के एक नामी गैंगस्टर की दिनदहाहे सरेआम हत्या कर दी गई है| राजस्थान के नागौर में जिला अदालत के बाहर गैंगस्टर संदीप सेठी को कुछ शूटर गोलियों से भूनकर फरार हो गए| बताया जाता है कि, शूटर काली स्कॉर्पियो से आये थे| इधर, कई गोलियां से लगने से गैंगस्टर संदीप सेठी की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि सेठी के साथ मौजूद दो लोग इस गोलीबारी में घायल बताये जा रहे हैं| जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है|

Haryana Gangster Sandeep Sethi Murder
Haryana Gangster Sandeep Sethi Murder 

गवाही के सिलसिले में थी पेशी

बताया जाता है कि, गैंगस्टर संदीप सेठी को एक केस में गवाही देने के लिए कोर्ट लाया गया था| जब गवाही के बाद सेठी कोर्ट के बाहर निकला तो एकदम से उसपर पहले से ताक में बैठे शूटरों ने गोलियां बरसा दीं| नागौर ASP राजेश मीणा के मुताबिक, गैंगस्टर संदीप सेठी अबतक जेल में बंद था| 2 दिन पहले ही उसकी ज़मानत हुई थी।

शूटरों की पकड़ के लिए नाकाबंदी

फिलहाल, गैंगस्टर संदीप सेठी की हत्या के बाद फरार शूटरों की तलाश शुरू कर दी गई है| पुलिस नाकाबंदी करके शूटरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है| पुलिस को अंदेशा है कि शूटर हरियाणा के ही हैं| बरहाल, जो भी हो इस हत्या से आस-पास के लोगों को हड़कंप मच गया है| लोग सहमे हुए हैं|

पूरी खबर पढ़ें -  संदीप सेठी को शूटरों ने कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना, गवाही के सिलसिले में थी पेशी