Bachan Singh Arya Resigns- हरियाणा में पूर्व मंत्री का BJP से इस्तीफा; बचन सिंह आर्य ने पार्टी छोड़ी, टिकट न मिलने से बगावत
BREAKING

हरियाणा में पूर्व मंत्री का BJP से इस्तीफा; अब बचन सिंह आर्य ने पार्टी छोड़ी, टिकट न मिलने से बगावत, कहा था- मिटा दो हस्ती जुल्मों की

Haryana Former Minister Bachan Singh Arya Resigns From BJP News Update

Haryana Former Minister Bachan Singh Arya Resigns From BJP News

Bachan Singh Arya Resigns: हरियाणा में 4 सितंबर को देर शाम बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 67 उम्मीदवार घोषित कर दिए। मगर इसके बाद पार्टी के अंदर जो बगावत की स्थिति बनी। वो अभी तक थमती नहीं दिख रही है। बीजेपी से लगातार नेताओं के इस्तीफे जारी है। इस्तीफा देने वाले नेताओं में विधायक, मंत्री-पूर्व मंत्री जैसे नेता भी शामिल हैं। जिन्होंने टिकट न मिलने से बागी रुख अपनाया है। वहीं इसी कड़ी में अब एक और पूर्व मंत्री का बीजेपी से इस्तीफा हुआ है। पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।

बीजेपी को सौंपा चार लाइन का इस्तीफा

पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने बागी रुख अख्तियार करते हुए बीजेपी को चार लाइन का इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने 4 लाइन का इस्तीफा लिखकर बीजेपी को छोड़ने का ऐलान कर दिया। बचन सिंह आर्य ने अपने इस्तीफे में लिखा- मैं बचन सिंह आर्य, विधानसभा क्षेत्र सफीदों, आज दिनांक 7-09-2024 को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और प्रदेश कार्यकारिणी से त्याग पत्र देता हूं।

हरियाणा में कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला का BJP से इस्तीफा; रानियां से टिकट चाहते थे, मगर नहीं मिली, कहा- अब शक्ति प्रदर्शन होगा

सफीदों से टिकट न मिलने से की बगावत

पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य जींद में सफीदों विधानसभा क्षेत्र से टिकट चाहते थे। मगर बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दी और उनकी जगह जेजेपी से बागी होकर आए राजकुमार गौतम को सफीदों से उम्मीदवार बना दिया। जिसके बाद बचन सिंह आर्य की नाराजगी बढ़ती चली गई। इस्तीफे से पहले हाल ही में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कहा था- लगा दो आग पानी में, शरारत हो तो ऐसी हो, मिटा दो हस्ती जुल्मों की, बगावत हो तो ऐसी हो॥ इसके साथ ही बचन सिंह आर्य ने यह दावा भी किया कि बीजेपी जींद जिले की पांचों विधानसभा सीटें हारेगी।

हरियाणा में देश की सबसे अमीर महिला ने BJP से की बगावत; पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय लड़ेंगी, भाजपा की सदस्य नहीं

एक सितंबर को बीजेपी में शामिल हुए थे गौतम

नारनौंद निवासी रामकुमार गौतम एक सितंबर को जींद में हुई बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली में ही बीजेपी में शामिल हुए थे। रामकुमार गौतम नारनौंद से 2019 में जेजेपी की टिकट पर विधायक बने थे। उन्होंने बीजेपी के ही कैप्टन अभिमन्यु को हराया था। लेकिन अब जब वह जेजेपी से आकर बीजेपी में शामिल हुए तो बीजेपी ने उन्हें सफीदों विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतार दिया है। मगर अब देखना होगा कि बीजेपी यहां पर बागियों को कैसे संतुष्ट कर पाती है या फिर रामकुमार गौतम को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि बचन सिंह आर्य की जींद और सफीदों में अच्छी और मझी हुई राजनीति है। पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य 30 साल के ज्यादा समय से सफीदों क्षेत्र में सक्रिय हैं।

यह पढ़ें- हरियाणा के लिए BJP के 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आ गई; लाडवा से CM सैनी को टिकट, अनिल विज अंबाला कैंट से लड़ेंगे

सफीदों से 2 बार विधायक रहे बचन सिंह आर्य

बचन सिंह आर्य सफीदों विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने सबसे पहले 1991 में कांग्रेस से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था और सफीदों से विधायक बने थे। इस बीच वह मंत्री भी रहे। इसके बाद वह 2005 में निर्दलीय के रूप में हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतरे और चुनाव जीतकर सफीदों से विधायक बने। बचन सिंह आर्य ने अपने राजीनतिक जीवन में अब तक वर्ष 1991, 1996, 2000, 2005, 2009, 2014 और 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा।

हरियाणा में पूर्व राज्यमंत्री का BJP से इस्तीफा; टिकट न मिलने से आहत कर्णदेव कंबोज ने पार्टी छोड़ी, कहा- अब गद्दारों को मिल रही तव्वजो

 

Bachan Singh Arya Resigns