Manohar Lal Union Minister- केंद्र में मंत्री होंगे हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल; प्रदेश से 2 और सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह

केंद्र में मंत्री होंगे हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल; प्रदेश से 2 और सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह, खट्टर ने खुद की पुष्टि, VIDEO

Haryana Former CM Manohar Lal Union Minister Oath NDA Govt Ministers List

Haryana Former CM Manohar Lal Union Minister Oath NDA Govt Ministers List

Manohar Lal Union Minister: आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। वहीं मोदी के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। जहां ऐसे में उन चेहरों को लेकर चर्चा बेहद तेज है, जो मंत्री बनने जा रहे हैं। बता दें कि, मंत्रिमंडल में जिन्हें शामिल किया जा रहा है, उन्हें आज पीएम आवास पर चाय पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था।

यहां से उन चेहरों को लेकर तस्वीर साफ हो गई। जिन्हें मंत्री बनाया जा रहा है। इस चाय पार्टी में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे थे। वहीं चाय पार्टी खत्म होने के बाद जब खट्टर बाहर निकले और मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वह केंद्र में मंत्री बनने जा रहे हैं। ख्ट्टर ने यह भी बताया कि, उनके अलावा हरियाणा से दो और सांसदों (राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर) को भी चाय पार्टी में बुलाया गया था।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यलय से चाय का निमंत्रण मिला था। स्वाभाविक है कि इस प्रकार की परंपरा का पालन नरेंद्र मोदी हमेशा करते आये हैं। वह अपने मंत्रिमंडल के गठन से पहले संभावित सहयोगियों को अपने आवास पर चाय पर बुलाते हैं। वह चाय पर उन्हीं को बुलाते हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करना होता है। हरियाणा से मेरे अलावा, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर को भी बुलाया गया था। मनोहर लाल ने कहा कि, कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी थीं, जो मैंने पूरी कर ली हैं। नरेंद्र मोदी ने मुझे अगले 24 घंटे दिल्ली में रहने को कहा है।

 

हरियाणा से केंद्र में 3 मंत्री बनाए जा रहे

हरियाणा से 10 लोकसभा सीटों में पांच सांसद बीजेपी के चुनकर लोकसभा में पहुंचे हैं, लेकिन इनमें से तीन सांसदों को पीएमओ से फोन कर चाय पार्टी में शामिल होने को कहा गया। यानि उन्हें मंत्री बनाया जा रहा है। यह चौंकाने वाला है। इस पर सियासी विश्लेषकों का कहना है कि हरियाणा में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने वहां के सांसदों को तवज्जो देने का फैसला लिया होगा। इसीलिए हरियाणा में केवल 10 लोकसभा और उनमें से भी 5 सीटें जीतने के बावजूद यहां से 3 मंत्री बनाए जा रहे हैं। यह सब जाति और क्षेत्रीय समीकरण को साधने की कोशिश है।

हरियाणा के 2 बार CM रहे मनोहर लाल खट्टर

केंद्र में मंत्री बनने जा रहे मनोहर लाल खट्टर का राजनीतिक करियर काफी लंबा है। खट्टर भले ही पहली बार हरियाणा के करनाल से सांसद चुने गए हों लेकिन इससे पहले वह हरियाणा के 2 बार CM रह चुके हैं। इसी साल मार्च में लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के लिए उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा मनोहर लाल बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में भी वह काम कर चुके हैं। वह 1977 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य हैं। हरियाणा में वह बीजेपी के संगठन महासचिव के रूप में काम कर चुके हैं। मनोहर लाल 1994 में बीजेपी में शामिल हुए थे।