हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल को Z+ सिक्योरिटी; खतरे के अलर्ट के बाद फैसला, मजबूत सुरक्षा घेरे में रहेंगे, साथ होंगे इतने कमांडो
Haryana Former CM Manohar Lal Gets Z+ Security Latest News Update
Manohar Lal Z+ Security: हरियाणा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम मनोहर लाल को Z+ सिक्योरिटी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि, वीआईपी सुरक्षा के आकलन के लिए बनाई कमेटी से मनोहर लाल को लेकर खतरे का अलर्ट मिला है। जहां खतरे के इनपुट को देखते हुए सरकार ने मनोहर लाल को Z+ सिक्योरिटी देने का फैसला किया है। वहीं पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की सुरक्षा को लेकर भी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि, अनिल विज की सुरक्षा का घेरा कम किया जाएगा।
मनोहर लाल ने 12 मार्च को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था
12 मार्च को मनोहर लाल ने अचानक सीएम पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था। मनोहर लाल के इस्तीफे से हरियाणा की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई थी। वहीं मनोहर लाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। मनोहर लाल करनाल विधानसभा सीट से विधायक थे। फिलहाल अब मनोहर लाल संसदीय पारी खेलने जा रहे हैं। मनोहर लाल को करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
Z+ सिक्योरिटी में कितने कमांडो होते हैं?
विशेष सुरक्षा कैटेगरी में X,Y,Y+,Z और Z+ की सिक्योरिटी शामिल की गई है। खतरे को भांपने के बाद सिक्योरिटी की कैटेगरी तय की जाती है। यानि अगर खतरा बहुत बड़ा है तो फिर ऐसे में Z या Z+ की सिक्योरिटी दी जाती है। सुरक्षा की इन पांचों कैटेगरी में Z+ भारत में सर्वोच्च कैटेगरी की सिक्योरिटी है।
इस सिक्योरिटी में किसी व्यक्ति को 10+ एनएसजी कमांडो + सीआरपीएफ़ और पुलिस कर्मियों सहित 50 से ज्यादा कर्मियों की सुरक्षा प्रदान की जाती है। Z+ सुरक्षा में प्रत्येक कमांडो मार्शल आर्ट और निहत्थे युद्ध का विशेषज्ञ होता है और सुरक्षा परिष्कृत आधुनिक हथियारों और आधुनिक संचार उपकरणों से लैस होता है। देश में Z+ सुरक्षा पाने वाले वीआईपी व्यक्तियों में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कुछ अन्य नाम शामिल हैं.