हरियाणा में BJP को झटका; इस पूर्व मंत्री ने कांग्रेस जॉइन की, फिर भूपेंद्र हुड्डा को लेकर कर दी यह भविष्यवाणी, दीपेंद्र ने कहा- पिछले चुनाव बात फिसल गई थी
Haryana Ex Minister Jagdish Yadav Joins Congress Left BJP
Haryana Ex Minister Jagdish Yadav: हरियाणा में चुनावी माहौल बनने लगा है और इस माहौल में नेता अपना पाला भी बदलने लगे हैं। हरियाणा में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री जगदीश यादव अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दिल्ली स्थित पार्टी दफ्तर में जगदीश यादव ने कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस में शामिल होते ही जगदीश यादव ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी। जगदीश यादव ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भावी मुख्यमंत्री कहा।
पिछले इलेक्शन में बात बनते-बनते फिसल गई थी
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, हरियाणा में परिवर्तन का माहौल बना है। आज कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि, जगदीश यादव और हमारे बीच व्यवहार और शिष्टाचार में कभी मतभेद नहीं हुआ। हम दूर-दूर नहीं रहे। वो अलग बात कि पिछले इलेक्शन में बात बनते-बनते फिसल गई थी। लेकिन आज जब वो मौका है तो मैं कह सकता हूं जगदीश यादव ने सही समय पर बिलकुल सही फैसला लिया है। यह फैसला रंग लेकर आयेगा।
इनेलो में भी रहे जगदीश यादव
बता दें कि इससे पहले जगदीश यादव हरियाणा विकास पार्टी के साथ ही कई सालों तक इंडियन नेशनल लोकदल में भी रहे। इनेलो छोड़कर ही उन्होंने वर्ष 2019 में भाजपा का दामन थामा था।