''डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम बचोगे...''; हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर डिलीट किया, कह रहे अब यह बात
Haryana Ex Home Minister Anil Vij Tweet Delete News
Anil Vij News: बीजेपी के सीनियर नेता और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अपने अलग और खुले अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके बयानों की खूब चर्चा होती है। वहीं एक बार फिर विज अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहे हैं। दरअसल, शुक्रवार सुबह अनिल विज ने एक ट्वीट किया और लिखा- ''डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे, ना साथी तुम्हारे''।
वहीं विज ने ये ट्वीट किया ही था कि इसके बाद तमाम प्रतिक्रियायें सामने आने लगीं। यह माना जाने लगा कि विज ने इस तरह का ट्वीट बीजेपी के कुछ लोगों के लिए किया है। इस ट्वीट के जरिये विज अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। विपक्ष के लोगों ने भी विज के इस ट्वीट को बीजेपी के खिलाफ हथियार बना लिया और सियासी मजे लेने लगे। जिसके बाद आखिर में अनिल विज को दोपहर होते-होते ये ट्वीट डिलीट करना पड़ गया। जिसके बारे में विज ने सफाई भी दी है।
ट्वीट का मेरा भाव कुछ और था- अनिल विज
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने एक और ट्वीट कर अपने उक्त ट्वीट को डिलीट किए जाने की जानकारी दी। साथ ही विज ने कहा कि, उनका ट्वीट जिस मतलब से लिया गया। उस ट्वीट का वो मतलब नहीं था। विज ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने सुबह वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है क्योंकि लिखा मैंने किसी और भाव से था और उसका मतलब कुछ और निकाला जा रहा है।
किसी नाराजगी से साफ इंकार करते आए हैं विज
गृह मंत्री पद से हटने और सरकार व संगठन में कोई बड़ा ओहदा न मिलने के बावजूद अनिल विज पार्टी को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। पार्टी के प्रति वह किसी नाराजगी से साफ इंकार करते आए हैं। हालांकि, अक्सर विज के कुछ ऐसे बयान जरूर सामने आ जाते हैं कि जिनसे ऐसा लगता है कि वे अपनी बातों में अपनी नाराजगी को बयां कर रहे हैं।
आपको मालूम रहे कि, पार्टी हाईकमान ने 12 मार्च को हरियाणा सरकार में अचानक बदलाव किया था। पार्टी ने अचानक बदलाव करते हुए नायब सिंह सैनी को राज्य का सीएम बना दिया था। वहीं मनोहर लाल खट्टर की जगह सैनी को कमान मिली तो अनिल विज नाराज नजर आए थे। विज विधायक दल की मीटिंग छोड़ गए थे और यहां तक कि शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं पहुंचे थे।
राहुल गांधी के ED वाले बयान पर कसा तंज़
अनिल विज ने राहुल गांधी के ED वाले बयान पर भी तंज़ कसा है। जिसमें राहुल ने कहा है कि, उन पर ईडी रेड करने वाली है और वह इसका इंतजार कर रहे हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर विज ने कहा- ''श्रीमान राहुल गांधी जी को रात के 2:00 बजे भी ED के सपने आते हैं। क्या झूठ है क्या सच है पता नहीं लेकिन उनका यह कहना कि अगर वह आएंगे तो मैं उनको अच्छा नाश्ता कराऊंगा कांग्रेस के किरदार को व्यक्त करता है क्योंकि रेड करने आई टीम को नाश्ता करवाना भी भ्रष्ट्राचार होता है।''