हरियाणा में बनेंगे 4 डिप्टी CM; भूपेंद्र हुड्डा बोले- कांग्रेस की सरकार आई तो बनाएंगे, फार्मूला तैयार है..., पहले दिया था यह बयान
Haryana Ex CM Bhupinder Hooda Deputy CM Statement
Bhupinder Hooda Deputy CM Statement: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही में एक बयान दिया था कि यदि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आती है तो प्रदेश का डिप्टी सीएम ब्राह्मण समाज से बनाया जाएगा। हुड्डा का यह बयान आने के बाद राजनीति में काफी हो-हल्ला हुआ। हुड्डा के इस बयान को नेताओं ने केवल एक राजनीतिक बयान करार दिया। मगर अब हुड्डा ने फिर एक बड़ा बयान दे दिया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अब हरियाणा में एक-दो नहीं बल्कि 4 डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात कही है।
हुड्डा ने कहा है कि, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आने पर 4 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे। इसे लेकर 2019 से ही फार्मूला तैयार है और पार्टी की तरफ से अप्रूव भी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में हरियाणा के जो 4 डिप्टी सीएम बनेंगे, उनमें ब्राह्मण, दलित, OBC और सामान्य वर्ग से डिप्टी सीएम होंगे। वहीं हुड्डा ने उनके बयान पर बयानबाजी करने वाले नेताओं को लेकर कहा कि वो जो बोलते हैं उन्हें बोलने दो। हुड्डा ने कहा कि, पार्टी की नीति से 4 डिप्टी सीएम बनाने की बात की जा रही है।
रोहतक में दिया था ब्राह्मण डिप्टी सीएम वाला बयान
बता दें कि, रोहतक जिले में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जहां इस ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित करने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे थे। जहां अपने सम्बोधन में ही उन्होने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आई तो ब्राह्मण समाज से डिप्टी सीएम होगा। हुड्डा ने ब्राह्मण आयोग बनाने की भी बात कही थी। हुड्डा ने कहा था कि सरकार आते ही ब्राह्मण आयोग बनाए जाने पर भी फैसला लिया जाएगा।