Haryana Employees Diwali Bonus| हरियाणा में इन कर्मचारियों को भी दिवाली गिफ्ट; सरकार ने बोनस देने का ऐलान किया, देखें कितना-क्या मिलेगा?

हरियाणा में इन कर्मचारियों को भी दिवाली गिफ्ट; सरकार ने बोनस देने का ऐलान किया, देखें कितना-क्या मिलेगा?

Haryana Employees Diwali Bonus Govt Latest Update

Haryana Employees Diwali Bonus Govt Latest Update

Haryana Employees Diwali Bonus: हरियाणा सरकार ने अब राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान किया है। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने इस संबंध में जानकारी दी। जेपी दलाल ने कहा कि, प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है, चाहे वह किसान हो, मजदूर हो या छोटा व्यापारी हो। इसलिए इसी कड़ी में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कर्मचारियों को दिवाली तोहफा देते हुए उन्हें बोनस देने का निर्णय लिया गया है।

जेपी दलाल ने कहा कि बोर्ड के ग्रुप बी, सी व डी कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बेसिक-पे का 15 % अधिकतम 40 हजार रुपये तक का एक्स ग्रेसिया/परफॉर्मेंस अवार्ड दिया जाएगा। जेपी दलाल ने बताया कि इस दिवाली बोनस के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसके लिए उनका आभार।

 Haryana Employees Diwali Bonus Govt Latest Update
 Haryana Employees Diwali Bonus Govt Latest Update

 

इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी सफ़ाई कर्मचारियों (ग्रामीण और शहरी) सभी चौकीदारों (ग्रामीण और शहरी) और सभी ट्युबवेल ऑपरेटर्स को दिवाली की मिठाई के 501 रुपये देने की घोषणा की थी। सीएम ने कहा था कि, सभी सफ़ाई कर्मचारियों (ग्रामीण और शहरी) सभी चौकीदारों (ग्रामीण और शहरी) और सभी ट्युबवेल ऑपरेटर्स को दिवाली की मिठाई के 501 रुपये दिये जाएंगे।