हरियाणा के रुझानों पर कांग्रेस का चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप; कहा- अपडेट आंकड़े नहीं दिए जा रहे, प्रशासन पर दवाब बनाया जा रहा

Haryana Election Votes Counting LIVE Congress Allegations Election Commission
Haryana Election Result 2024 LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 का रिजल्ट आज जारी हो रहा है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। इस बीच जो रुझान अब तक सामने आ रहे हैं. उनमें बीजेपी बड़ी बढ़त हासिल करते देखी जा रही है। जबकि, शुरुवाती रुझानों में बढ़त बनाती दिखी कांग्रेस काफी पीछे है। बीजेपी और कांग्रेस में बहुत देर से एक लंबा अंतर बना हुआ है। बीजेपी इस समय जहां 49 सीटों पर आगे है तो वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं रुझानों में अपने ये आंकड़े देखते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने कहा- अपडेट आंकड़े नहीं दिए जा रहे
दरअसल, कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं चुनाव आयोग की आधिकारिक साइट पर अपडेट आंकड़े नहीं दिए जा रहे और इसी तरह से स्थानीय प्रशासन पर द्वाब बनाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, "हम चुनाव आयोग को ज्ञापन पेश करके इसकी शिकायत कर रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि ECI हमारे सवालों का जवाब दे क्योंकि 11-12 राउंड के नतीजे आ चुके हैं लेकिन जो अपडेट किया गया है उसमें केवल 4 से 5 राउंड के नतीजों को दिखाया जा रहा है। ये प्रशासन पर दवाब बनाने का तरीका है।
जयराम रमेश ने कहा कि, ऐसा लोकसभा चुनाव में भी हुआ था। हम उम्मीद करते हैं की ECI जो एक संवैधानिक संस्था है, निष्पक्ष संस्था है वो प्रशासन पर दबाव न बनाए। जयराम रमेश ने कहा कि, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हताश होने की कोई जरूरत नहीं है, वे 3 या साढ़े 3 पहले काउंटिंग सेंटर से न हटें। उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। ये सब 'माइंड गेम' है। हमें जनादेश मिलने वाला है, कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, ऐसा पहली बार हो रहा है कि चैनल अपने रिपोर्टर के आंकड़े नहीं बल्कि चुनाव आयोग के आंकड़े दिखा रहे हैं और चुनाव आयोग के आंकड़े 4 या 5वें राउंड के हैं जबकि हमारे कंट्रोल रूम से 11/12 राउंड के आंकड़े आ चुके हैं। 4 राउंड के बाद विनेश फोगाट को पीछे दिखाया गया लेकिन 9 राउंड के बाद वो 5200 वोटों से आगे हैं। आंकड़ों में इस अंतर को लेकर हमारे महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पूछा है कि स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की ये क्या कोशिश है? हम चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं।
BJP ने कहा- कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली
कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने हरियाणा चुनाव के रुझानों पर कहा कि, वैसे तो हमें अंतिम नतीजों का इंतजार करना चाहिए लेकिन जब जयराम रमेश ने यह कहना शुरू कर दिया है और चुनाव आयोग पर उंगली उठानी शुरू कर दी है तो हमें यह मान लेना चाहिए कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। अब 12 बज चुके हैं, जिस तरह से रुझान स्थिर हो रहे हैं, मुझे लगता है कि हम निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं और कांग्रेस अपनी भावी हार की तैयारी में जुट गई है।
वहीं अंबाला कैंट विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि, हम पहले दिन से कह रहे हैं कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी...कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं, धीरे-धीरे ये सिलसिला बढ़ता जाएगा। सुबह कह रहे थे कि राहुल गांधी और हुड्डा साहब ने कमाल कर दिया, लेकिन अब कह रहे हैं कि चुनाव आयोग बदल गया है। ये कांग्रेस के रोने के अलग-अलग तरीके हैं।
- haryana election result 2024 live
- haryana election result 2024 update
- haryana assembly election result 2024
- haryana election result counting live
- haryana election votes counting live
- nayab saini ladwa seat votes counting
- congress bhupinder hooda votes counting
- vinesh phogat seat votes counting
- haryana congress vs bjp
- haryana election candidates update
- haryana chunav result 2024
- haryana election result 2024
- haryana exit poll result 2024
- haryana vidhan sabha chunav result 2024
- haryana chunav result 2024 update
- haryana 90 seats result 2024
- haryana assembly election 2024
- haryana assembly election update
- haryana vidhan sabha chunav 2024
- haryana election 2024
- haryana chunav 2024
- haryana politics