हरियाणा में BJP की बागी भारती सैनी वापस लेंगी नामांकन; एक दिन पहले CM सैनी मनाने पहुंचे तो अपने समाज से ही झेला विरोध
Haryana Election Narnaul Candidate Bharti Saini Nomination Withdrawal
Narnaul Candidate Bharti Saini: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। जहां ऐसे में बागी होकर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों को मनाने की कवायद शुरू हो गई है। पार्टियां इस कोशिश में है कि, बागी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेकर उनके आधिकारिक उम्मीदवार को समर्थन करें।
बताया जा रहा है कि, नारनौल विधानसभा सीट पर बीजेपी की बागी भारती सैनी ने नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। बीजेपी से टिकट न मिलने से आहत होकर भारती सैनी नारनौल से निर्दलीय चुनाव में उतरीं थीं। जिससे बीजेपी द्वारा घोषित उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव के वोट बैंक के बंटने की आशंका थी। ऐसे में बीजेपी ने भारती सैनी को नारनौल से नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश शुरू की थी।
एक दिन पहले सीएम सैनी ने जाकर बैठक की
एक दिन पहले ही रविवार को सीएम नायब सैनी नारनौल के दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने बीजेपी से बागी होकर नारनौल से निर्दलीय उम्मीदवार भारती सैनी से बातचीत की थी। बैठक में भारती सैनी के समर्थक और सैनी समाज के स्थानीय प्रतिनिधियों से भी बात की गई। बताया जाता है कि, इस दौरान सीएम सैनी को भारती सैनी की तरफ से नामांकन वापस लेने की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।
इसके साथ ही भारती सैनी के समर्थकों और सैनी समाज से सीएम सैनी को विरोध झेलना पड़ा। समर्थकों ने भारती सैनी के लिए जमकर नारेबाजी की और सीएम को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि, अब भारती सैनी ने सीएम नायब सैनी की बातों पर विचार करते हुए नारनौल सीट से अपना नामांकन वापस लेने का फैसला किया है।
भारती सैनी थीं नारनौल से बीजेपी की प्रमुख दावेदार
बता दें कि, नारनौल विधानसभा सीट से भारती सैनी बीजेपी की तरफ से प्रमुख दावेदार थीं। उन्हें उम्मीद थी कि बीजेपी से टिकट मिलेगी। मगर बीजेपी ने भारती सैनी को टिकट नहीं दी और ओम प्रकाश यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया। जिसके बाद भारती सैनी और उनके समर्थकों में रोष की लहर दौड़ गई। इसके बाद भारती सैनी ने बीजेपी से बागी होकर नारनौल विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया और चुनाव मैदान में उतर गईं। भारती सैनी के इस फैसले से बीजेपी की भी टेंशन बढ़ गई।