हरियाणा में देश की सबसे अमीर महिला का नॉमिनेशन; BJP से बागी होकर निर्दलीय भरा नामांकन, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल हिसार से चुनाव में

Haryana Election India Most Richest Woman Savitri Jindal Independent Nomination
Savitri Jindal Nomination: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। लेकिन पार्टी के बागी नेताओं से उम्मीदवारों को नुकसान हो सकता है। खासकर हिसार सीट इस समय बेहद चर्चा में है। क्योंकि यहां देश की सबसे अमीर महिला ने सबसे बड़ी बगावत की है। बीजेपी से बागी होकर पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने हिसार सीट से निर्दलीय नामांकन भर दिया है। वह समर्थकों के भारी हुजूम के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। बीजेपी से टिकट न मिलने और समर्थकों की मांग के बाद 5 सितंबर को ही सावित्री जिंदल ने हिसार से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।
उस समय सावित्री जिंदल ने यह भी कहा था कि, वो अब बीजेपी की सदस्य नहीं हैं। सावित्री जिंदल का कहना था कि, हिसार की जनता जो कहेगी, मैं वो करूंगी। जनता के प्यार-विश्वास और समर्थन को देखकर मैं चुनाव लड़ूँगी। क्योंकि यह जनता का ही आदेश हुआ है। इसलिए हिसार की सेवा करने के लिए मैं निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। सावित्री जिंदल ने कहा था कि, वैसे भी ये मेरा आखिरी चुनाव है। मैं हिसार के बचे हुए कामों को पूरा करना चाहती हूं।
#सावित्री_जिन्दल..
सहयोग समर्थन के लिए हिसार परिवार का आभार
मेरे हिसार के परिवारजनों
आप सभी के समर्थन से आज मैंने हिसार विधानसभा से हिसार की जनता के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है
हिसार की जनता का आशीर्वाद सदैव बाऊ जी श्री ओपी जिन्दल जी के साथ रहा है और मैं,… pic.twitter.com/HVKtlBSZhc— Savitri Jindal (@SavitriJindal) September 12, 2024
बीजेपी ने हिसार सीट से डॉ कमल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया
बीजेपी ने हिसार सीट से डॉ कमल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल का कमल गुप्ता के साथ सीधा मुक़ाबला होगा। बता दें कि, हिसार सीट से डॉ कमल गुप्ता को उम्मीदवार बनाए जाने के बादसावित्री जिंदल के समर्थकों में रोष की लहर दौड़ गई थी और वह जिंदल हाउस में जाकर इकट्ठा होने लगे थे. समर्थकों ने मांग की सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ें। इसके लिए समर्थकों ने नारेबाजी की। समर्थकों के हाथों में पोस्टर भी थे। जिन पर सावित्री जिंदल के साथ स्व पति ओपी जिंदल की भी तस्वीर थी।
इसी साल मार्च में कांग्रेस से इस्तीफा दिया
इसी साल मार्च में लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सावित्री जिंदल ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और सीएम नायब सैनी की अगुवाई में बीजेपी में जॉइनिंग की थी। वहीं सावित्री जिंदल से पहले उनके बेटे नवीन जिंदल ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जॉइनिंग की थी। जिसके बाद बीजेपी ने नवीन जिंदल को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार भी बनाया गया था। नवीन जिंदल इस समय यहां से बीजेपी सांसद हैं।
40 अरब डॉलर से ज्यादा की मालकिन
ओपी जिंदल समूह की चेयरमैन सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला होने के साथ-साथ इस समय देश के टॉप 5 अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। ब्लूमबर्ग बिलनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, सावित्री जिंदल, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद भारत के आमीरों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। वहीं अगर दुनिया के अमीरों के बीच सावित्री जिंदल की रैंकिंग की बात करें तो वह 36वें नंबर पर हैं। सावित्री जिंदल की कुल नेटवर्थ यानि कुल संपत्ति इस समय लगभग 40.5 अरब डॉलर है।
सावित्री जिंदल का राजनीतिक सफर कैसा रहा?
सावित्री जिंदल 10 सालों तक हिसार निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रही हैं। वह हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री भी रह चुकी हैं। सावित्री जिंदल ने 2005 में एक प्लेन क्रैश में पति और जिंदल समूह के संस्थापक ओपी जिंदल की मौत के बाद हिसार से पहली बार हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके बाद 2009 में उन्हें एक बार फिर से इस सीट से जीत मिली। इस दौरान उन्हें 2013 तक हरियाणा सरकार में मंत्री पद दिया गया। हालांकि, 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में सावित्री जिंदल को हार का सामना करना पड़ा था।
- savitri jindal independent nomination
- savitri jindal nomination update
- savitri jindal nomination news
- india richest woman nomination
- haryana savitri jindal biggest rebellion
- savitri jindal rebellion against bjp
- savitri jindal hisar seat election
- savitri jindal contest election
- haryana bjp candidates list controversy
- savitri jindal news update
- haryana assembly election 2024
- haryana assembly election update
- haryana vidhan sabha chunav 2024
- haryana election 2024
- haryana chunav 2024
- haryana politics