Haryana Election BJP Manifesto: हरियाणा चुनाव के लिए BJP का 'घोषणा पत्र'; नड्डा बोले- हमारे 20 संकल्प

हरियाणा चुनाव के लिए BJP का 'घोषणा पत्र'; नड्डा बोले- हमारे 20 संकल्प, महिलाओं को 2100 हर महीने, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी

Haryana Election 2024 BJP Manifesto Vidhan Sabha Chunav 2024 Launched

Haryana Election 2024 BJP Manifesto Vidhan Sabha Chunav 2024 Launched

Haryana Election BJP Manifesto: कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के लिए अपना 'घोषणा पत्र' जारी कर दिया है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोहतक से 'घोषणा पत्र' जारी किया। इस मौके पर हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ समेत बीजेपी के अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

नड्डा बोले- हमारे 20 संकल्प, ये पूरे होकर रहेंगे

हरियाणा के लिए बीजेपी का 'घोषणा पत्र' जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के 20 संकल्प गिनाए। जिसमें महिलाओं को 2100 हर महीने, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी देने जैसे अन्य कई संकल्पों की बात कही गई। नड्डा ने कहा कि, हरियाणा के लिए हमारे 20 संकलप हैं। जिन्हें हम पूरा करके रहेंगे। हम अपने 'घोषणा पत्र में जो भी करने को कहते हैं, उसे पूरा करते हैं और जो नहीं कहते हैं, वह भी हम करके देते हैं। नड्डा ने अब हम जो-जो कह रहे हैं। उसे आगे पूरा करके देंगे।

कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए 'घोषणा पत्र' किया जारी; इसमें 7 पक्के वादे, महिलाओं को हर महीने 2 हजार, गरीबों को 100 गज का प्लॉट

हरियाणा के लिए 'केजरीवाल की 5 गारंटियों' का ऐलान; महिलाओं को 1000 रुपए, बकाया बिल माफ, फ्री इलाज के साथ और क्या-क्या? जानिए

नड्डा का कांग्रेस पर निशाना

इस बीच नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि, कांग्रेस 'घोषणा पत्र' के महत्व को नहीं समझती। कांग्रेस अपना घोषणा पत्र रवायत के तौर पर जारी करती है, कांग्रेस का घोषणा पत्र लोगों के साथ एक छलावा है। जबकि बीजेपी का 'घोषणा पत्र' एक सीरियस डॉक्यूमेंट है। जेपी नड्डा ने हरियाणा के लोगों से कहा कि, 'नॉन स्टॉप हरियाणा' के लिए बीजेपी की गाड़ी ऐसे ही चलती रहेगी। मगर हरियाणा के लोग बस सिग्नल डाउन न करें, वह इस बार फिर हमारा लाइसेन्स रिन्यू करें.

हरियाणा के लिए BJP के कौन से संकल्प?

  • हरियाणा में सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रूपए की वित्तीय सहायता
  • हरियाणा में 10 सबसे अत्याधुनिक शहर बनाए जाएंगे, वहां आसपास के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का काम होगा
  • चिरायु-आयुष्मान योजना में अब 10 लाख तक का इलाज हर साल, पहले 5 लाख था, वहीं 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग लोगों के लिए 5 लाख का अलग इलाज
  • हरियाणा के किसानों के लिए 24 फसलों की MSP जारी रहेगी
  • 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के तहत सरकारी नौकरी मिलेगी
  • 5 लाख युवाओं को अन्य तरह से रोजगार, अप्रेंटिसशिप के तहत स्टाइपन मिलेगा
  • शहर-ग्रामीण में 5 लाख नए आवास बनाए जाएंगे
  • सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस होगा
  • सरकारी-निजी अस्पतालों में फ्री डायग्नोसिस होगा
  • ओलंपिक के लिए हर जिले में खेल नर्सरी बनेगी
  • हर घर ग्रहणी अंत्योदय योजना के तहत 500 में सिलेंडर मिलता रहेगा
  • कॉलेज जाने वाली छात्राओं को अव्वल बालिका योजना के तहत स्कूटी मिलेगी
  • अग्निवीर योजना में हरियाणवी अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी
  • केएमपी के साथ ऑर्बिटल रेल कॉरीडोर का निर्माण पूरा होगा, पलवल, झज्जर, बहुदरगढ़ और खरखौदा से मथुरा और चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी
  • दिल्ली से पलवल, दिल्ली से रोहतक, पानीपत तक रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम तैयार होगा
  • पिछड़ी 36 बिरादरी के लिए अलग से कल्याण बोर्ड बनेगा, उनको वित्तीय सहायता दी जाएगी
  • डीए और पेंशन, सामाजिक पेंशन में साइंटिफिक फॉर्मूले से वृद्धि की जाएगी
  • ओबीसी, एससी, एसटी के स्टूडेंट्स को मेडिकल और इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के लिए पूरी स्कॉलरशिप मिलेगी
  • बीसी क्लास के नए उध्यमी के लिए मुद्रा स्कीम के तहत 25 लाख का लोन ब्याज फ्री मिलेगा
  • हरियाणा को शिक्षा का ग्लोबल हब बनाया जाएगा, इसके लिए एआई का इस्तेमाल होगा
  • साउथ हरियाणा के अरावली जंगलों में 10 हजार एकड़ में इंटरनेशनल सफारी का निर्माण होगा, जिससे टूरिस्टों को आकर्षित किया जा सके

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इलेक्शन कमीशन (ECI) ने नया शेड्यूल जारी किया है। जहां नए शेड्यूल के मुताबिक, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। इससे पहले 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी थी और 4 अक्टूबर को रिजल्ट घोषित किया जाना था।

हरियाणा में कितने पोलिंग स्टेशन और कितने वोटर

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि, हरियाणा के 22 जिलों में कुल 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इन 90 सीटों में 73 जनरल, 0 ST और 17 SC सीटें हैं। वहीं हरियाणा में कुल वोटरों की संख्या 2.01 करोड़ है। इन कुल वोटरों में 1.06 करोड़ पुरुष और 0.95 करोड़ महिला वोटर शामिल हैं। वहीं हरियाणा में युवा वोटरों (उम्र-20 से 29) की संख्या 40.95 लाख है। जबकि फ़र्स्ट टाइम वोटरों (उम्र-18 से 19) की संख्या 4.52 लाख है। इसके साथ ही पीडबल्यूएस, बुजुर्ग और थर्ड जेंडर वोटर भी शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा में 10 हजार 495 लोकेशन पर 20 हजार 629 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जहां लोग वोट डालने के लिए आएंगे।

हरियाणा में इस बार जल्दी विधानसभा चुनाव

हरियाणा में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। यानि हरियाणा में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024 को समाप्त हो जाएगा। हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटों पर पिछला विधानसभा चुनाव साल 2019 में हुआ था। तब चुनाव आयोग ने 27 सितंबर को चुनावी नामांकन के लिए अधिसूचना जारी की थी और 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए गए थे। वहीं 7 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की तिथि थी। जबकि 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को हुई थी। जिसके बाद 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती की गई और रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया था।

किसी भी पार्टी को नहीं मिला था बहुमत

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुआ था। हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों में बहुमत के लिए किसी पार्टी को अकेले दम पर 46 सीटों की जरूरत होती है। लेकिन रिजल्ट के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 40 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने 31 सीटें, जेजेपी ने 10 और अन्य ने 9 सीटें हासिल की थी। जिसके बाद बीजेपी और जेजेपी ने आपस में गठबंधन किया और राज्य में सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में गठबंधित सरकार चलाई। इस दौरान जेजेपी प्रधान महासचिव दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम रहे।

लेकिन यह गठबंधित सरकार इस साल लोकसभा चुनाव से पहले बिखर गई। 12 मार्च को बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ लिया और इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उसी दिन नायब सिंह सैनी ने सरकार बनाने के लिए तय विधायकों की संख्या के हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस समय नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में बीजेपी सरकार है। वहीं इस बार के हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी कांग्रेस, जेजेपी और आप के बीच चौतरफा मुकाबला होने की संभावना है। उधर इनेलो भी इस बार पूरी दमखम के साथ मैदान में है।

इनेलो और मायावती की बीएसपी पार्टी गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस बार देखना यह होगा हरियाणा की जनता किस पार्टी को सत्ता में बैठाती है। ज्ञात रहे कि, हरियाणा लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लग चुका है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतीं थीं तो वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 5 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। ये सीटें कांग्रेस के खाते में गईं। जिसे 2019 में एक भी लोकसभा सीट नहीं मिली थी।