हरियाणा में 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सरकार के टैबलेट वापिस लौटाएं; शिक्षा विभाग से निर्देश जारी, देखें लें यह लेटर
Haryana Education Department Letter About Tablet Returning
Haryana Education Department Letter About Tablet Returning: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सरकार के टैबलेट वापिस लौटा दें। हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से ऐसा निर्देश जारी किया गया है। बतादें कि, इन स्टूडेंट्स को सरकार द्वारा ही टैबलेट बांटे गए थे। लेकिन अब स्टूडेंट्स को अपने टैबलेट वापिस करने होंगे। स्टूडेंट्स को टैबलेट अपने-अपने स्कूल में जमा कराने होंगे। टैबलेट के साथ मिला अन्य सारा सामान भी जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
यह पढ़ें- हरियाणा में 'सिंघम' गिरफ्तार; आवास पर अर्धनग्न था हेड कॉन्स्टेबल, पुलिस ने इसी हालत में दबोचा
टैबलेट जमा न कराने पर रोल नंबर न दिया जाए
हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूलों को दिए गए अपने निर्देश में कहा है कि, अगर 10वीं-12वीं का कोई स्टूडेंट टैबलेट जमा नहीं करवाता है तो उसे उसकी बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर न दिया जाए। शिक्षा विभाग के मुताबिक, स्टूडेंट को टैबलेट, चार्जर, सिम और टैबलेट के साथ मिला सामान जमा करना होगा। यदि स्टूडेंट के पास टैबलेट का बॉक्स नहीं है तो स्कूल प्रिंसिपल यह सुनिश्चित करेगा कि टैबलेट के पीछे उसका IMEI नंबर परमानेंट मार्कर के साथ लिखा जाए।
टैबलेट वापसी पर शिक्षा विभाग ने क्या कहा?
बतादें कि, हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा टैबलेट वापसी पर जो लेटर जारी हुआ है। उसमें कहा गया है कि, सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स को जो टैबलेट बांटे गए वह लाइब्रेरी व्यवस्था के तहत बांटे गए और लाइब्रेरी व्यवस्था के अनुसार टैबलेट स्कूल की संपत्ति है। इस कारण से स्कूल छोड़ने, बदलने की स्थिति में किसी भी स्टूडेंट को संबंधित स्कूल में अपना टैबलेट लौटाना होगा।
शिक्षा विभाग ने कहा कि, सरकारी हाई स्कूल में पढ़ रहे दसवीं के स्टूडेंट्स को वैसे भी स्कूल बदलना ही है और इसी इसी तरह 12वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट भी वार्षिक बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद स्कूल छोड़कर चले जाएंगे।
हरियाणा शिक्षा विभाग का लेटर