हरियाणा: पहले गलत काम और अब जान दे दी, डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट ने उठाया खौफनाक कदम
Haryana Deputy Jail Superintendent Suicide
हरियाणा (Haryana) से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है| जानकारी मिल रही है कि, यहां एक डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट ने बेहद ही खौफनाक कदम उठाया है| डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट ने आत्महत्या (Deputy Jail Superintendent Suicide) कर ली है|
बताया जाता है कि गुरुग्राम में अपने एक रिश्तेदार के घर पर डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट ने अपनी जान दे दी| डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट ने जहर निगल लिया| फिलहाल, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है| डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट का नाम कुलदीप हुड्डा है|
मानसिक रूप से हुआ परेशान....
बताया जाता है कि, नारनौल जेल में तैनाती के दौरान डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट कुलदीप हुड्डा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था| डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट पर पैसे खाने का आरोप था| जिसके बाद जब मामले में खुलासा हुआ तो विजिलेंस ने डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट कुलदीप हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी|
जहां अपने खिलाफ कार्रवाई के चलते ही कुलदीप हुड्डा फरार हो गया था| जिसके बाद कुलदीप हुड्डा ने फरारी में ही जमानत के लिए कोर्ट का रुख भी किया लेकिन यहां से निराशा हाथ लगने के बाद कुलदीप हुड्डा मानसिक रूप से इतना परेशान हो गया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया| बताया जाता है कि इस मामले में विजिलेंस ने जेल से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की है|