Haryana Congress- हरियाणा में कांग्रेस ने अनिल विज का वीडियो शेयर किया; कहा- इनकी इस हालत के लिए मनोहर लाल जिम्मेदारी लें

हरियाणा में कांग्रेस ने अनिल विज का वीडियो शेयर किया; कहा- इनकी इस हालत के लिए मनोहर लाल जिम्मेदारी लें, इलाज का खर्चा उठाएं

Haryana Congress Shares BJP Leader Anil Vij Video Election 2024

Haryana Congress Shares BJP Leader Anil Vij Video Election 2024

Haryana Congress on Anil Vij: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक दल एक्शन मोड में हैं। वहीं कांग्रेस और बीजेपी के बीच बयानबाजी का सिलसिला जारी है। एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किया जा रहा है। जहां इसी कड़ी में कांग्रेस ने अब पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अनिल विज का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस ने पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से अनिल विज का इलाज कराने की बात कही है। कांग्रेस ने लिखा- इनकी इस हालत के लिए मनोहर लाल जी को पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और ईलाज का पूरा खर्च उठाना चाहिए।

अनिल विज के वीडियो में क्या?

हरियाणा कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से अनिल विज का जो वीडियो शेयर किया है। उसमें अनिल विज गुस्से में कह रहे है- ''छुपकर क्यों वार करते हो, मां का दूध पिया है न, तो नाम लिखकर लगाओ, सामने आओ। जवाब देंगे, छुपकर क्यों वार करते हो!! इससे पहले कांग्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें हरियाणा में बीजेपी के सीएम चेहरों को लेकर तंज़ कसा गया था। कांग्रेस ने कहा था- ''कुलदीप बिश्नोई कह रहे हैं कि उनकी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है, रामबिलास शर्मा राज्यसभा ना भेजे जाने की कसक निकाल रहे हैं, कैप्टन और धनखड़ खुडे लाइन लगे हुए हैं और विज साहब की हालत देखकर तो आप सिर्फ दुआ ही कर सकते हैं, बीजेपी अपनी छलनी के छेद देखे''

   Haryana Congress Shares BJP Leader Anil Vij Video Election 2024

 

अनिल विज का वीडियो

अनिल विज बोले- हरियाणा में तीसरी बार BJP की सरकार

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का दावा है कि, प्रदेश में तीसरी बार BJP की सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी वोटों से जनता विजयी बनाएगी और वह यह बात डंके की चोट पर कह सकते हैं। विज ने यहां तक कह दिया कि, उनका बयान लिखकर रख लो कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की ही सरकार आएगी।

यह पढ़ें- हरियाणा में फोगाट बहनों के बीच होगा चुनावी दंगल! विनेश फोगाट के राजनीति में आने की चर्चा, बबीता फोगाट को BJP से टिकट तय!