हरियाणा कांग्रेस का चिंतन शिविर स्थगित

हरियाणा कांग्रेस का चिंतन शिविर स्थगित

हरियाणा कांग्रेस का चिंतन शिविर स्थगित

हरियाणा कांग्रेस का चिंतन शिविर स्थगित

हुड्डा ने 30 को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक
राज्यसभा चुनाव पर होगा फैसला, 31 को कांग्रेस प्रत्याशी करेगा नामांकन

चंडीगढ़, 27 मई। हरियाणा कांग्रेस का चंडीगढ़ में पहली बार होने जा रहा चिंतन शिविर स्थगित कर दिया गया है। अब 30 मई को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक का आयोजन किया जाएगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा हालही में राजस्थान में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। जिसके आधार पर हरियाणा कांग्रेस द्वारा पहली बार चंडीगढ़ में 31 मई से दो दिवसीय चिंतन शिविर के आयोजन का ऐलान किया गया था। इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी थी। इसी दौरान हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान हो गया। जिसके चलते कांग्रेस ने 31 मई से होने वाला चिंतिन शिविर स्थगित कर दिया है।

अब 30 मई को पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुला ली है। इस बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस बैठक में राज्यभा प्रत्याशी को लेकर मंथन किया जाएगा।

हरियाणा में दो सीटों के लिए चुनाव होना है। विधायकों की संख्या के आधार पर एक सीट भाजपा तो दूसरी सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी। कांग्रेस की तरफ से इस सीट के लिए कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, आनंद शर्मा समेत कई नेता दावेदार हैं। 30 मई को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में विचार-विमर्श के बाद प्रत्याशी का नाम तय किया जाएगा। 31 मई को राज्यसभा नामांकन की अंतिम तिथि है। जिसके चलते इस बैठक में लिए गए फैसले के आधार पर 31 मई को नामांकन किया जाएगा।