Haryana Congress President| रमेश बिधूड़ी के बाद अब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के घटिया बोल, वीडियो सामने आया

हे भगवान! नेताओं में यह कैसी होड़? BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बाद अब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष को सुनिए, लोग बोले- हद पार हो गई है...

Haryana Congress President Shameful Language PM Modi Video Viral

Haryana Congress President Shameful Language PM Modi Video Viral

Haryana Congress President: राजनीति में नेताओं की बोलचाल का लहजा अब बहुत नीचे गिर चुका है। गिरने के इस स्तर में सारी हदें पार की जा रहीं हैं। ऐसा लगता है कि, नेताओं में होड़ मची हुई है कि कौन कितना गिरा हुआ बोलेगा... बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बाद अब हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह बेहद ही घटिया बोल बोलते नजर आ रहे हैं और किसके बारे में बोलते नजर आ रहे हैं... आप खुद वीडियो देखिये... साथ ही सवाल यह है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य शीर्ष नेतृत्व अब क्या करेगा? रमेश बिधूड़ी पर तो कांग्रेस ने बवाल मचा रखा है।


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो देखने के बाद लोग बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की तरह ही उदयभान को भी खूब सुना रहे हैं। लोगों का कहना है कि, भाषा की तो बात ही छोड़ दीजिए ..नेताओं में होड़ मची है कि कौन कितने निम्नतम स्तर तक जा सकता है .. हद है... ये भाषा है हरियाणा के कोंग्रेस अध्यक्ष की जो सुनने में बेहद बेहूदा लग रही है। कोई इन नेताओ को समझाओ! किसी ने कहा कि, शर्मनाक .. राजनीति में मर्यादाएं लांघने की हदें बढ़ती जा रही हैं.. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष ने तो रमेश बिधूड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है॥

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी का मामला क्या?

दरअसल, दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ बेहद अभद्र बोल बोले थे। पूरी खबर आप नीचे देखिए