हरियाणा में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार पर ED की रेड; पूर्व INLD MLA दिलबाग सिंह पर भी शिंकजा, चंडीगढ़ तक 20 ठिकानों पर छापेमारी
Haryana Congress MLA Surender Panwar ED Raid Today News
Haryana ED Raid: एक तरफ दिल्ली में सीएम केजरीवाल पर ईडी की कार्रवाई को लेकर हलचल तेज है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में ईडी ने रेड कर दी है.सोनीपत में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगी ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। पूर्व INLD MLA दिलबाग सिंह पर भी ईडी ने शिंकजा कसा है। बताया जा रहा है कि, ईडी की टीमें सोनीपत से चंडीगढ़ तक लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी करने निकली हुईं हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोनीपत के साथ-साथ यमुनानगर, फ़रीदाबाद, करनाल, चंडीगढ़ और मोहाली के 20 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
ईडी की रेड क्यों? मामला क्या है
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर ईडी ने कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और अन्य सहयोगियों व संबन्धित लोगों पर रेड की है। इसी मामले में पूर्व INLD MLA दिलबाग सिंह पर भी शिंकजा कसा गया है। दोनों ही नेताओं और इनके सहयोगी ठिकानों पर ईडी की टीमें सुबह-सुबह ही छापेमारी करने के लिए पहुँच गईं थीं। इन ठिकानों पर ईडी की टीमें तमाम दस्तावेज़ और रेकॉर्ड खंगाल रहीं हैं। ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। ईडी की रेड के दौरान कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार सोनीपत में अपने घर पर ही हैं।