हरियाणा कांग्रेस ने सभी सीटों पर तैयार किया पैनल, आज अंतिम बैठक के बाद हाईकमान को जाएगी सूची
- By Vinod --
- Friday, 30 Aug, 2024
Haryana Congress has prepared a panel on all the seats
Haryana Congress has prepared a panel on all the seats- चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर दिया है। शनिवार को स्क्रीनिंग कमेटी की अंतिम बैठक में इस पैनल के आधार पर सूची तैयार करके हाईकमान को भेज दी जाएगी। जहां से एक-एक सीट प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची में 40 प्रत्याशियों के नाम होंगे।
हरियाणा में 90 विधानसभा हलकों में प्रत्याशियों का पैनल तैयार करने के लिए पिछले तीन दिनों से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक वरिष्ठ नेता अजय माकन की अध्यक्षता में चल रही है। इस बैठक में सभी 2556 दावेदारों के आवेदनों पर चर्चा की गई है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा वार हुई चर्चा के दौरान कई दावेदारों के नाम इस आधार पर पैनल से बाहर कर दिए गए हैं कि उन्होंने बूथ कमेटियों की सूचियां नहीं दी थी।
इसके लिए पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने 26 अगस्त को एक पत्र जारी करके 27 अगस्त की शाम तक बूथ कमेटी सूचियां जमा करवाने के लिए कहा था। इसके बावजूद बहुत से दावेदारों द्वारा यह सूचियां जमा नहीं करवाई गई। जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया। इसके अलावा कई आवेदक ऐसे थे जो पहले दो से अधिक बार चुनाव हार चुके थे। उन्हें भी पार्टी द्वारा तय की गई गाइडलाइन के अनुसार बाहर कर दिया गया।
तीन दिन तक चली मैराथन बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी ने विधानसभा हलकों में दो से तीन नामों का पैनल तैयार किया है। शनिवार की बैठक में इस पैनल का रिव्यू किया जाएगा। जिसके बाद यह पैनल तैयार करके हाईकमान को भेज दिया जाएगा। तीसरे दिन की बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा पूरी हो चुकी है। जिताऊ और टिकाऊ दावेदारों का पैनल तैयार किया गया है। पैनल तैयार करते समय प्रत्येक पहलू पर विचार किया गया है। शनिवार की बैठक में अंतिम रिव्यू के बाद पैनल हाईकमान को भेज दिया जाएगा। जिसमें से प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।