Haryana CM Meeting: हरियाणा CM सैनी ने सभी नगर निगम कमिश्नरों की मीटिंग ली; निकाय अधिकारियों को ये निर्देश जारी

हरियाणा CM सैनी ने सभी नगर निगम कमिश्नरों की मीटिंग ली; निकाय अधिकारियों को ये निर्देश जारी, सभी को चंडीगढ़ तलब किया था

Haryana CM Saini Meeting With Urban Local Bodies Officers Chandigarh

Haryana CM Saini Meeting With Urban Local Bodies Officers Chandigarh

Haryana CM Saini Meeting: दूसरी बार हरियाणा सीएम बनने के बाद सीएम नायब सैनी लगातार एक्शन मोड में हैं। आज सीएम सैनी ने चंडीगढ़ में शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें प्रदेशभर से सभी नगर निगम कमिश्नर मौजूद रहे। इस मीटिंग में सीएम ने अधिकारियों से शहरी व्यवस्था और विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और साथ ही उनसे शहरी कार्यों को लेकर रिपोर्ट भी तलब की। सीएम सैनी ने सभी अधिकारियों को अहम निर्देश जारी किए हैं।

''सवेरे जब जनानी चाय देने आए तो...'' कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अफसरों को क्या कह दिया? बोले- मैं कोई अनपढ़ मंत्री नहीं, तैयार रहना

निकाय अधिकारियों को ये निर्देश जारी

बताया जा रहा है कि, इस मीटिंग में सीएम नायब सैनी ने सभी शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को, खासकर नगर निगम कमिश्नरों को निर्देशित किया है कि दिवाली के अवसर पर सभी शहरों को जगमग कर दिया जाये। शहरों में सफाई व्यवस्था ठीक की जाए। शहरी क्षेत्र में आवारा पशु ना दिखें।

इसके अलावा सीएम सैनी ने यह भी कहा कि, प्रॉपर्टी आईडी को लेकर लोगों को जो समस्यायेँ आ रहीं हैं। समाधान शिविर से उन समस्याओं का समाधान हो। इसके साथ ही सीएम ने सभी निकाय अधिकारियों और कर्मचारियों को काम में लापरवाही न करने की हिदायत भी दी है। सीएम ने कहा है कि, अच्छे से काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित होंगे। मगर लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री विपुल गोयल भी बैठक में मौजूद

चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस महत्वपूर्ण मीटिंग में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे। इसके साथ ही मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और सीएम के प्रधान सचिव वी उमाशंकर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही।

बता दें कि, इससे पहले सीएम सैनी ने 20 अक्टूबर को संत कबीर कुटीर में स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की थी। इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों संग विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई थी। साथ ही सीएम नायब सैनी ने सभी स्थानीय निकाय अधिकारियों को एक बड़ा आदेश भी जारी किया था।

सीएम ने कहा था कि, लोगों की समस्याओं और जरूरतों को गंभीरता से सुनकर उनका त्वरित निराकरण किया जाये। सीएम ने 22 अक्टूबर से नगर निकायों में समाधान शिविर शुरू करने को कहा था। सीएम ने कहा था कि सभी अधिकारी सुबह 9 से 11 बजे तक बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसी दौरान सीएम ने सभी नगर निगम कमिश्नरों को चंडीगढ़ मीटिंग के लिए तलब किया था।

नायब सैनी ने हरियाणा CM का कार्यभार संभाला, कुर्सी पर बैठते ही लोगों के लिए पहला बड़ा फैसला

हरियाणा CM नायब सैनी की कड़ी चेतावनी; बोले- प्रदेश छोड़ दें बदमाश या फिर... मुख्यमंत्री ने 2 ऑप्शन दिए, VIDEO यहां देखिए