नड्डा से मुलाकात के बाद गवर्नर से मिलने पहुंचे हरियाणा सीएम; मंत्रियों में विभाग बंटने के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ तक मुलाकातों का सिलसिला
Haryana CM Nayab Saini met BJP President JP Nadda In Delhi News
Haryana CM Nayab Saini: देर से ही सही मगर अब हरियाणा में मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों के बीच विभाग बांटे जा चुके हैं। वहीं विभागों के बंटवारे के बाद सीएम नायब सैनी ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। नड्डा से सीएम सैनी की यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान सीएम सैनी की नड्डा से हरियाणा को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी हुई। जिन पर सीएम सैनी ने नड्डा से मार्गदर्शन मांगा।
जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा से मुलाकात की तथा विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। बैठक का उद्देश्य हरियाणा को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करना था। गौरतलब है कि, अभी 2 दिन पहले ही सैनी दिल्ली पहुंचे थे और यहां केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन मेघवाल से मुलाकात की थी।
बिप्लव देव से भी मिले सीएम सैनी
विधानसभा चुनाव के प्रदेश सह-प्रभारी रहे त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लव देव से भी सीएम सैनी ने मुलाकात की है। बैठक के बाद सीएम सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, '' विधानसभा चुनाव के प्रदेश सह-प्रभारी रहे त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद श्री बिप्लव देव जी से उनके आवास पर आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
गवर्नर से मिलने पहुंचे हरियाणा सीएम
नड्डा और बिप्लव देव से मिलने के बाद हरियाणा सीएम सैनी जब चंडीगढ़ लौटे तो यहां राजभवन पहुंचकर गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय से मुलाक़ात की। मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने कहा- आज हरियाणा के महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री बंडारू दत्तात्रेय जी से भेंट की। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर सकारात्मक बातचीत कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
हरियाणा में CM सैनी ही सबसे पावरफुल
सबसे ज्यादा विभाग सीएम नायब सैनी ने अपने पास रखे हैं। सीएम के पास गृह-वित्त और कराधान-आबकारी जैसे अहम विभागों के साथ-साथ दर्जन से ज्यादा विभाग रहेंगे। जहां गृह-वित्त जैसे अहम विभागों के साथ हरियाणा में सीएम नायब सैनी ही सबसे पावरफुल होंगे। बता दें कि, पहले ही यह आशंका जताई जा रही थी कि, अनिल विज के पास गृह विभाग नहीं लौटेगा।